Jharkhand News: CCL कोलियरी में बदमाशों का आतंक, सुरक्षाकर्मियों की लाठी-डंडे से की पिटाई

गिरिडीह के सीसीएल (CCL) कोलियरी इलाके में बदमाशों का आतंक लगातार जारी है. सीसीएल कबरीबाद माइंस (Kabribad Mines) में सुरक्षा में तैनात दो सुरक्षाकर्मियों के साथ जमकर मारपीट की गई. जिससे कर्मी घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

By Prabhat Khabar Print Desk | August 8, 2022 2:44 PM

Giridih news: गिरिडीह के सीसीएल (CCL) कोलियरी इलाके में बदमाशों का आतंक लगातार जारी है. यहां कोयला ओर लोहा चोरों के द्वारा आए दिन सीसीएल सुरक्षा कर्मियों की पिटाई की जाती है. लेकिन इसके बावजूद न तो सीसीएल (CCL) की सुरक्षा टीम है और न ही मुफस्सिल थाना पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेती है. यही कारण है कि यहां आए दिन बदमाशों का आतंक बढ़ता जा रहा है.

दो सुरक्षाकर्मियों के साथ जमकर मारपीट

दरअसल, सोमवार की अहले सुबह करीब तीन बजे बदमाशों की ओर से सीसीएल (CCL) कबरीबाद माइंस में सुरक्षा में तैनात दो सुरक्षाकर्मियों के साथ जमकर मारपीट की गई है. बदमाशों ने अचानक कबरीबाद माइंस (Kabribad Mines) में हमला बोला और सुरक्षा में तैनात गार्ड प्रीतम मंडल ओर रेवत मंडल की जमकर पिटाई कर दी. दोनों के ऊपर लाठी-डंडे से कई प्रहार किया गया. जिसके बाद दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. आसपास के लोगों के इसकी मामले की जानकारी पुलिस को दी.

Also Read: Jharkhand Weather: बंगाल की खाड़ी में बन रहा कम दबाव का क्षेत्र, बुधवार तक झमाझम बारिश का पूर्वानुमान

सीसीएल अस्पताल में घायलों को कराया भर्ती

हालांकि, हमले कि जानकारी मिलने के बाद मुफस्सिल थाना पुलिस और सीसीएल के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायल गार्ड को इलाज के लिए सीसीएल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां दोनो का इलाज चल रहा है. बता दें कि यह सब घटना इलाके में कोयला चोरी करने वाले गिरोह के सदस्यों के द्वारा वर्चस्व कायम करने के लिए किया जा रहा है. प्रशासन को इन बदमाशों पर सख्त कदम उठाने की जरूरत है.

Also Read: Special Story: बहुत ही जिद्दी स्वभाव के थे निर्मल महतो एक बार जो ठान लेते वह करके ही मानते

रिपोर्ट: मृणाल कुमार, गिरिडीह

Next Article

Exit mobile version