Giridih News :अवैध निर्माण को लेकर दो पक्षों ने की शिकायत

Giridih News :बगोदर थाना क्षेत्र के बेको निवासी सुलेमान अंसारी व मजलूम अंसारी ने गांव के ही कमरुद्दीन अंसारी पर उनके हिस्से की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर होटल चलाने का आरोप लगाया है. दोनों पक्षों ने बगोदर थाना में शिकायत की है.

By PRADEEP KUMAR | September 29, 2025 10:38 PM

दोनों ने एसडीओ को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. मजलूम ने आवेदन में कहा है कि मौजा घंघरी में उसके हिस्से की है. उक्त जमीन के आगे भाग में आरोपी ने झोपड़ी बना लिया है. साथ ही उक्त भूमि पर अवैध रूप से मकान निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया है. विरोध करने पर आरोपी मारपीट करने को उतारू हो गया. साथ ही जान मारने की भी धमकी दी. वहीं, बताया कि आरोपी के धमकी से पूरा परिवार डरा-सहमा है. वहीं, सुलेमान ने कहा है कि 19 डिसमिल जमीन उसने और फसके भाई मो हनीफ के नाम से खरीदी गयी है.इस पर कमरुद्दीन अवैध रूप से कब्जा कर मकान बना रहा है. जब वह निर्माण कार्य बंद कराने पहुंचा, तब आरोपी ने लाठी-डंडे से मुझे मारने की कोशिश की. वह किसी तरह से जान बचाकर भागा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है