Giridih News :बेंगाबाद में 15 दिनों के अंदर दो बाइकों की चोरी

Giridih News :बेंगाबाद में बाइक चोरी थमने का नाम नहीं ले रही है. बाइक चोरों का सुराग नहीं मिलने से बाइक चालक भयभीत हैं. चोरों की पहली पसंद स्पलेंडर बाइक है. चोरी की बाइक कबाड़ी में खपायी जाती है.

इधर, पीड़ितों ने बेंगाबाद पुलिस से विशेष छापेमारी अभियान चलाकर बाइक चोर गिरोह के लोगों की गिरफ्तारी की मांग की है. हालांकि सूचना मिलने के बाद पुलिस जांच-पड़ताल में जुट जाती है, पर गायब बाइक का सुराग नहीं मिलने से पुलिस की चिंता बढ़ जाती है.

घरों के सामने से गायब हो रही है बाइक

बताया जाता है कि गत 21 नवंबर की दोपहर झलकडीहा के मो शाकिब हक की बाइक (जेएच 11 वाई 9198) उनके घर के सामने से महज दस मिनट के बाद गायब थी. वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी, पर अपराधियों का सुराग नहीं मिल पाया. इसी तरह शुक्रवार की सुबह चपुआडीह पंचायत के बिशनपुर निवासी राजू मंडल की भी बाइक (जेएच 11 एएस 6366) उनके घर के सामने से चोरी हो गयी. पूर्व में भी बेंगाबाद चौक, बेंगाबाद प्रखंड परिसर, छोटकी खरगडीहा बाजार के अलावा अन्य स्थानों से बाइकों की चोरी हुई है. बाइक चोरी की बढ़ती वारदात से अपराधियों के बढ़ते मनोबल का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है. ग्रामीणों का कहना है कि नया साल आने वाला है. लोग नये साल के जश्न में विभिन्न पिकनिक स्पॉटों में जायेंगे. ऐसे में अपराधी वारदात को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जाते हैं.

पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गयी है

इधर, बेंगाबाद पुलिस का कहना है कि जानकारी मिलने के बाद छापेमारी की गयी, फिर अपराधी सीमा क्षेत्र से बाहर जाकर उसे खपाया करते हैं. फलत: अबतक इसका खुलासा नहीं हो पाया है. हालांकि चोरों पर पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गयी है. पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा करने का दावा कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By PRADEEP KUMAR

PRADEEP KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >