Giridih News :दो दिवसीय सब-जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता शुरू

Giridih News:गिरिडीह जिला बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा आयोजित दो दिवसीय सब जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता की शुरुआत शनिवार को गिरिडीह इनडोर स्टेडियम में हुई. उद्घाटन राज्य के खेल मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, डीसी रामनिवास यादव और एसडीओ श्रीकांत यशवंत विस्पुते ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया.

By PRADEEP KUMAR | September 6, 2025 11:55 PM

गिरिडीह जिला बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा आयोजित दो दिवसीय सब जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता की शुरुआत शनिवार को गिरिडीह इनडोर स्टेडियम में हुई. उद्घाटन राज्य के खेल मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, डीसी रामनिवास यादव और एसडीओ श्रीकांत यशवंत विस्पुते ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया. इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में जिले भर से लगभग 150 बालक-बालिका खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. प्रतियोगिता को लेकर खिलाड़ियों में काफी उत्साह देखने को मिला. टूर्नामेंट का उद्देश्य सब जूनियर स्तर के उभरते खिलाड़ियों को अवसर और मंच प्रदान करना है. मौके पर डॉ सरवन कुमार, जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के सदस्य नागेंद्र कुमार, मुकेश कुमार, विकास रंजन, रोहित श्रीवास्तव आदि सक्रिय हैं. एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव और उपाध्यक्ष डॉ शैलेंद्र कुमार चौधरी ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. प्रतियोगिता से उभरते खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा. आयोजन समिति ने खिलाड़ियों के लिए सभी आवश्यक सुविधाओं का प्रबंध किया है, ताकि वह अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है