Giridih News :दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता की शुरू

Giridih News :ब्वॉयज स्पोर्टिंग टीम पतालडीह का दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट सोमवार को सिरनाटांड़ मैदान में शुरू हुआ. उद्घाटन परसाटांड़ के मुखिया अजीम अंसारी, बेड़ोडीह के मुखिया लाला अशोक कुमार, नेकपुरा के पूर्व मुखिया रामनारायण दास, झामुमो के मोजाहिद अंसारी, माले के मुस्तकीम अंसारी, भाजपा के अजय तिवारी ने किया.

By PRADEEP KUMAR | September 16, 2025 12:13 AM

उद्घाटन मैच बजरंग चौक चतरो व अमजो इलेवन के बीच खेला गया. खेल के पहले हाफ में चतरो के रुस्तम ने गोल कर टीम को आगे कर दिया. वहीं, खेल के दूसरे हाफ में अमजो के रोबिलाल बेसरा ने पेनल्टी को गोल में तब्दील कर खेल को बराबरी पर ला दिया. निर्धारित समय तक दोनों टीम बराबरी पर रही. इसके बाद पेनाल्टी शूट आउट का सहारा लिया गया. इसमें चतरो की टीम विजयी रही. चतरो के रुस्तम को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला. मैच के रेफरी इनामुल हक व उद्घोषक गोपाल कुमार थे. रूपेश सिंह, रज्जाक अंसारी, जाकिर अंसारी, अजय तिवारी, वीरेंद्र सिंह, अहमद अंसारी, मंजूर अंसारी, रउफ अंसारी आदि थे. आयोजन को लेकर सोनू, आरिफ, मिंहाज, रुस्तम, जहांगीर, राहुल, प्रेम, अजमल आदि सक्रिय हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है