Giridih News: बेंगाबाद में साइबर ठगी करते दो अपराधी गिरफ्तार

Giridih News: सात मोबाइल, 11 सिम, तीन एटीएम कार्ड समेत कई सामान जब्त

By OM PRAKASH RAWANI | May 16, 2025 7:37 PM

Giridih News: सात मोबाइल, 11 सिम, तीन एटीएम कार्ड समेत कई सामान जब्त

Giridih News: गिरिडीह पुलिस ने शुक्रवार को दो शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. गिरिडीह एसपी डॉ विमल कुमार को प्रतिबिम्ब पोर्टल के माध्यम से सूचना मिली कि दो साइबर अपराधी बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बेरगी के समीप बैठकर साइबर क्राइम कर रहे हैं. सूचना के आधार पर एसपी के निर्देश पर साइबर डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गयी. गठित साइबर पुलिस टीम ने बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बेरगी रेलवे ब्रिज के समीप छापेमारी कर दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों में फरहान अंसारी (27) तथा मो शमीम अंसारी (32), दोनों ग्राम पंदनाटांड़, थाना गांडेय, जिला गिरिडीह शामिल हैं. पुलिस टीम ने उनलोगों के पास से सात मोबाइल फोन, 11 सिम कार्ड, तीन एटीएम कार्ड और 1 पेन कार्ड बरामद किया है.

केवाइसी अपडेट के नाम पर करते थे ठगी

एसपी डॉ विमल कुमार ने बताया कि आरोपी विभिन्न बैंकों के केवाइसी अपडेट के नाम पर लोगों को एपीके फाइल भेजकर साइबर ठगी करते थे. वे खुद को बैंक का कर्मचारी बताकर लोगों को जाल में फंसाते थे. पुलिस टीम में साइबर डीएसपी आबिद खान, साइबर थाना प्रभारी अजय कुमार, एसआइ पंकज कुमार गौतम, प्रवेश यादव, शिवलाल लकड़ा, धर्मलाल मुर्मू और पुलिस लाइन से प्राप्त सशस्त्र बल शामिल थे.

कई राज्यों के लोगों को बना चुके हैं अपना शिकार

गिरिडीह एसपी डॉ विमल कुमार ने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार दोनों साइबर अपराधियों ने पुलिस को बताया कि उनलोगों ने झारखंड समेत बिहार, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, दिल्ली तथा अन्य कई राज्यों के लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं. उनके पास से बरामद सिम नंबर पर साइबर ठगी के 16 शिकायतें दर्ज हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है