Giridih News: सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो चचेरे भाइयों की मौत

Giridih News: दोनों मृतक चचेरे भाई हैं. दोनों अपने घर से गावां थाना क्षेत्र में रिश्तेदार के यहां जा रहे थे. इसी बीच दुर्घटना हो गयी. सोहन टाटा में मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था.

By MAYANK TIWARI | August 2, 2025 11:23 PM

धनवार-सरिया मुख्य मार्ग पर परसन ओपी क्षेत्र के केंदुआ मोड़ के पास शनिवार शाम बस व बाइक के बीच सीधी टक्कर हो गयी. इसमें बाइक सवार बिरनी थाना क्षेत्र के पेशम निवासी सोहन कुमार रवानी (30 वर्ष) व संतोष कुमार रवानी ( 25 वर्ष) की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना की सूचना पर वहां पहुंची पुलिस दोनों के शव को अपने कब्जे में लेकर ओपी ले गयी. जानकारी के अनुसार दोनों मृतक चचेरे भाई थे. दोनों अपने घर से गावां थाना क्षेत्र में रिश्तेदार के यहां जा रहे थे. इसी बीच दुर्घटना हो गयी. सोहन टाटा में मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. वहीं, संतोष पढ़ाई कर रहा था. संतोष के पिता बबन राम की पिछले वर्ष ही मृत्यु हो गयी थी. संतोष की मां बोल नहीं सकती है. वह घर का इकलौता पुत्र था. घटना के बाद दोनों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है