Giridih News: मारपीट के पुराने मामले में फरार चल रहे दो भाई गिरफ्तार

Giridih News: नगर थाना पुलिस ने मारपीट के एक पुराने मामले में फरार चल रहे दो भाइयों को मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

By MAYANK TIWARI | August 19, 2025 11:52 PM

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नगर थाना क्षेत्र के टावर चौक निवासी कन्हैया लाल वर्मा और अरुण लाल वर्मा के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार वर्ष 2022 में दोनों भाइयों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज हुआ था. मामले में कोर्ट ने उन्हें कई बार हाजिर होने का आदेश दिया, लेकिन दोनों अनुपस्थित रहे. इसके बाद कोर्ट ने उनके खिलाफ वारंट जारी कर गिरफ्तारी का आदेश दिया. नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को पचंबा इलाके से दोनों भाइयों को गिरफ्तार किया और आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है