Giridih News: चावल लदा ट्रक छोटकी खरकडीहा में मकान से टकरा कर पलटा, बचे चालक-खलासी

Giridih News: जामताड़ा से मां ब्रांड का चावल लेकर पटना जा रहा ट्रक (बीआर 11 जी ए 0887) मंगलवार की देर रात छोटकी खरगडीहा के असगंधो जंगल के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक नवनिर्मित मकान से टकरा कर पलट गया.

By MAYANK TIWARI | August 21, 2025 12:03 AM

इस घटना में चालक और खलासी बाल-बाल बच गये. इधर, घर को पहुंचे नुकसान से गुस्साये गृहस्वामी ने चालक की जमकर धुनाई कर दी. हालांकि सूचना पाकर बेंगाबाद पुलिस वहां पहुंची और मोर्चा संभालते हुए चालक और ट्रक को सुरक्षित किया. नालंदा निवासी चालक बिपिन कुमार का स्थानीय स्तर पर इलाज कराया गया. घटना की सूचना पर ट्रक मालिक और चावल का व्यापारी बुधवार की सुबह बेंगाबाद पहुंच गये और चावल को दूसरा ट्रक में लोड कराया. साथ ही पलटे ट्रक को सीधा किया गया. मिली जानकारी के अनुसार जामताड़ा से चावल को ट्रक में लोड कर पटना के व्यवसायी के पास भेजा जा रहा था. असगंधो जंगल के पास रात के दो बजे ट्रक का स्टीयरिंग फेल हो जाने के कारण हादसा हुआ. रात होने व पुलिस के घटना के बाद तुरंत पहुंच जाने के कारण चावल लूट से बच गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है