Giridih News: स्कॉलर बीएड कॉलेज में दिशोम गुरु को दी गयी श्रद्धांजलि
Giridih News: कॉलेज प्राचार्य डॉ शालिनी खोवाला ने उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें एक महान क्रांतिकारी बताया. झारखंड निर्माण में उनके अहम योगदान रहा. आदिवासी आंदोलन को झारखंड की जमीनी स्तर से राष्ट्रीय राजनीति के केंद्र में ला खड़ा किया.
बनहत्ती स्थित स्कॉलर बीएड कॉलेज में दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी गयी. शिक्षक, प्रशिक्षु व शिक्षकेतर कर्मियों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित व दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की. कॉलेज प्राचार्य डॉ शालिनी खोवाला ने उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें एक महान क्रांतिकारी बताया. झारखंड निर्माण में उनके अहम योगदान रहा. आदिवासी आंदोलन को झारखंड की जमीनी स्तर से राष्ट्रीय राजनीति के केंद्र में ला खड़ा किया. उनका निधन झारखंड के लिए अपूरणीय क्षति है. मौके पर सहायक प्राध्यापक डॉ हरदीप कौर, डॉ संतोष चौधरी, डॉ राजेंद्र प्रसाद, डॉ सुधांशु शेखर जमैयार, डॉ प्रवीण मिश्रा, आशीष राज, डोली कुमारी, रंजीत सिंह, स्मिता कुमारी, आनंद कुमार, कौशल कुमार, शिक्षकेतर कर्मचारी जयकिशोर शाही, अजय रजक, मनीष जैन, सुशील वर्मा सहित सभी प्रशिक्षु उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
