Giridih News: नाबालिग से दुष्कर्म व हत्या से उबला डकोइया का आदिवासी समाज
Giridih News: रामजी मुर्मू ने कहा कि बीते दिनों समाज की एक नाबालिग छात्रा के साथ बलात्कार कर उसकी हत्या कर दी गयी थी. उन्होंने कहा कि यह न केवल एक परिवार की त्रासदी है, बल्कि पूरे समाज के लिए लज्जा और चिंता का विषय है.
सरिया थानांतर्गत डकोईया गांव का आदिवासी समाज नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले में कार्रवाई नहीं होता देख उबल रहा है. मंगलवार को आदिवासी समाज ने एक महत्वपूर्ण बैठक मामले को लेकर गहन मंत्रणा की. अध्यक्षता करते हुए रामजी मुर्मू ने कहा कि बीते दिनों समाज की एक नाबालिग छात्रा के साथ बलात्कार कर उसकी हत्या कर दी गयी थी. उन्होंने कहा कि यह न केवल एक परिवार की त्रासदी है, बल्कि पूरे समाज के लिए लज्जा और चिंता का विषय है.
महिला सुरक्षा को लेकर समाज चिंतित
श्री मुर्मू ने प्रशासन से अपराधी को फांसी की सजा दिलाने को लेकर पहल करने का आग्रह किया. धनबाद के टुंडी से आयी सामाजिक कार्यकर्ता डॉ बसंती हेंब्रम व अन्य सदस्यों ने भी इस वारदात की कड़ी निंदा की और समाज में महिलाओं की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए जागरूकता अभियान चलाने का प्रस्ताव पारित किया. उन्होंने स्थानीय प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की तथा कहा कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कानूनी प्रावधानों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाये. आदिवासी समाज के इस कदम से क्षेत्र में न्याय की मांग तेज हो गयी है. स्थानीय लोगों का मानना है कि ऐसी बैठकों से सामाजिक एकजुटता मजबूत होती है और अपराधियों के मनोबल को तोड़ने में मदद मिलती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
