Giridih News :ग्राम स्तरीय बाल संरक्षण समिति का प्रशिक्षण शिविर
Giridih News : कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेंस फाउंडेशन वे शुक्रवार को देवरी प्रखंड मुख्यालय सभागार में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया. उद्घाटन बीडीओ कुमार बंधु कच्छप ने किया.
कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेंस फाउंडेशन वे शुक्रवार को देवरी प्रखंड मुख्यालय सभागार में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया. उद्घाटन बीडीओ कुमार बंधु कच्छप ने किया. उन्होंने कहा कि बाल संरक्षण समिति बच्चों की सुरक्षा, शिक्षा और विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कड़ी है. समिति के प्रत्येक सदस्य को जिम्मेदारीपूर्वक और सक्रिय रूप से कार्य करना होगा, ताकि प्रखंड को बाल शोषण मुक्त बनाया जा सके.
दी गयी कई जानकारी
प्रशिक्षण में संगठन के जिला समन्वयक सुरेंद्र पंडित और परियोजना अधिकारी संदीप नयन ने प्रतिभागियों को बाल संरक्षण की अवधारणा, समिति की भूमिका, बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006, बाल श्रम अधिनियम 2016, पोक्सो अधिनियम 2012, जुवेनाइल जस्टिस एक्ट 2015 और शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की जानकारी दी. महिला पर्यवेक्षिका रजनी पाठक, सीता कुमारी और शीतल कुमारी ने प्रतिभागियों को प्रशिक्षण का उपयोग जमीनी स्तर पर करने की अपील की. अंत में सभी ने संकल्प लिया कि वे अपने गांव को बाल शोषण मुक्त और सुरक्षित बनाने में पूरी जिम्मेदारी निभायेंगे. धन्यवादज्ञापन सहायक परियोजना अधिकारी उदय राय ने किया. शिविर में आंगनबाड़ी सेविकाएं, आशा कार्यकर्ता, महिला समूह प्रतिनिधि व किशोर-किशोरियों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
