Giridih News :रामनवमी को लेकर गिरिडीह जिले में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था

Giridih News :रामनवमी शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. संवेदनशील इलाकों की लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है. शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती भी की जा रही है. सभी थानों के अधिकारी लगातार अपने-अपने क्षेत्रों में गश्त कर रहे हैं.

By PRADEEP KUMAR | April 5, 2025 11:30 PM

176 स्थानों पर मजिस्ट्रेट और 800 जवानों की तैनाती रामनवमी शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. संवेदनशील इलाकों की लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है. शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती भी की जा रही है. सभी थानों के अधिकारी लगातार अपने-अपने क्षेत्रों में गश्त कर रहे हैं. गिरिडीह सदर एसडीएम श्रीकांत यशवंत विस्पतु ने बताया कि रामनवमी के अवसर पर गिरिडीह अनुमंडल क्षेत्र के 176 स्थानों पर दंडाधिकारी की तैनाती की जायेगी. इसके अलावा करीब 800 पुलिस जवान तैनात किये गये हैं. चिह्नित संवेदनशील क्षेत्रों में मजिस्ट्रेट के साथ-साथ जवान मौजूद रहेंगे, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके. उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की. फायर ब्रिगेड की भी चार गाड़ियां शहर में रहेगी.

ड्रोन कैमरे से संवेदनशील इलाकों में रखी जायेगी नजर

एसडीएम ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए इस बार ड्रोन कैमरों की मदद ली जा रही है. अनुमंडल क्षेत्र के सभी संवेदनशील इलाकों की निगरानी ड्रोन कैमरे से की जायेगी. भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, जुलूस मार्ग और संवेदनशील स्थानों पर नजर रखी जायेगी. किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत पहचान कर कार्रवाई की जायेगी. ड्रोन के जरिए मिलने वाले लाइव फीड से कंट्रोल रूम में बैठे अधिकारी स्थिति पर नजर रखेंगे और जरूरत पड़ने पर फोर्स भेज सकेंगे.

संवेदनशील क्षेत्र की छतों पर तैनात रहेंगे जवान

एसडीएम ने बताया कि संवेदनशील क्षेत्रों में स्थित ऊंची बिल्डिंगों की छतों पर पुलिस जवानों की तैनात किया जायेगा. इस विशेष व्यवस्था का उद्देश्य भीड़ पर ऊंचाई से नजर रखना है, ताकि संदिग्ध गतिविधि या अप्रिय स्थिति पर तुरंत कार्रवाई की जा सके. जवानों को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है. छतों पर तैनात सुरक्षा बल के जवान दूर-दूर तक नजर रख सकेंगे. यह कदम खासकर उन मार्गों पर उठाया गया है, जहां से रामनवमी जुलूस गुजरना है या जहां अधिक भीड़ जुटने की संभावना है.

52 स्थलों पर लगाये गये 70 सीसीटीवी कैमरे, कंट्रोल रूम से होगी निगरानी

बताया गया कि शहर के 52 चिह्नित स्थानों पर 70 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. इनके जरिए हर गतिविधि पर बारीकी से नजर रखी जायेगी. कैमरों से मिलने वाला लाइव फुटेज शहर में बने विशेष कंट्रोल रूम में देखा जा सकेगा. इसके लिए गठित टीम सीसीटीवी फुटेज की निगरानी करेगी.

आठ एंबुलेंस के साथ तैनात रहेगी मेडिकल टीम

एसडीएम ने बताया कि त्योहार के दौरान शहर में आठ एंबुलेंस के साथ मेडिकल टीम को तैनात किया गया है. बताया कि जहां-जहां रामनवमी के जुलूस के दौरान स्टेज बनाये गये हैं या जहां भीड़ अधिक रहने की संभावना है, उन स्थानों पर विशेष रूप से मेडिकल सुविधा सुनिश्चित की गयी है. अखाड़ा खेलते समय कई बार चोट लगने पर तत्काल प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया जायेगा.

ड्रोन कैमरे से की जा रही निगरानी

शनिवार को नगर थाना प्रभारी शैलेश कुमार के नेतृत्व में शहर के विभिन्न इलाकों में ड्रोन कैमरे से निगरानी की गयी. साथ ही शहर के चौक-चौराहों, प्रमुख मंदिरों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पुलिस गश्ती दल सक्रिय हैं. थाना के सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने को कहा गया है और लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गयी है.

डीसी व एसपी के नेतृत्व में निकला फ्लैग मार्च

शहर में शनिवार की शाम फ्लैग मार्च निकला. मार्च की शुरुआत बड़ा चौक से हुई. मौलाना आजाद चौक, कालीबाड़ी चौक, मकतपुर चौक, टावर चौक, नेताजी चौक, भंडारीडीह और बिशनपुर होते हुए मार्च पचंबा तक गया. र्च का नेतृत्व डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी डॉ विमल कुमार कर रहे थे. सदर एसडीएम श्रीकांत यशवंत विस्पुते, एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, डीएसपी वन नीरज कुमार, डीएसपी टू कौशर अली, मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद सहित सैकड़ों पुलिस जवान शामिल रहे. डीसी ने कहा कि रामनवमी आपसी सौहार्द्र, भाईचारे और शांति के साथ मनायें. अखाड़ा जुलूस तय रूट और निर्धारित समय सीमा के अंदर निकालें. एसपी ने कहा कि पर्याप्त मात्रा में पुलिस के जवान तैनात किये गये हैं, ताकि किसी भी प्रकार की परेशानी से निपटा जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है