Giridih News: दुर्घटना में दंपती समेत तीन घायल, रोड जाम
Giridih News:_पचंबा थाना क्षेत्र के चितरडीह में चारपहिया और बाइक में टक्कर
Giridih News: गिरिडीह के पचंबा थाना क्षेत्र के चितरडीह के समीप शुक्रवार की दोपहर एक चारपहिया वाहन और बाइक में जोरदार टक्कर हो गयी. इसमें नवदंपती समेत तीन लोग घायल हो गये. टक्कर इतनी जबरदस्त था कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी और चारपहिया वाहन सड़क किनारे बांस झाड़ी में घुस गया. जानकारी के अनुसार रानीखावा निवासी निक्की मंडल अपनी बाइक से चितरडीह की ओर जा रहा था. वहीं, एक चारपहिया में एक नवविवाहित दंपती सवार चरघरा से पहाड़पुर की ओर जा रहे थे.
बाइक सवार की हालत गंभीर
इसी दौरान चितरडीह के पास दोनों वाहनों की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गयी. हादसे में बाइक सवार निक्की मंडल गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि चारपहिया वाहन में सवार नवदंपती को हल्की चोट आयी. दुर्घटना होते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को तुरंत पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. प्राथमिक इलाज के बाद सभी निक्की को धनबाद रेफर कर दिया गया. वहीं, चारपहिया वाहन में सवार नवदंपती अस्पताल से ही वाहन को छोड़कर चले गये. इसके कारण उनकी उनकी पहचान नहीं हो पायी.
घटना से लोगों में आक्रोश, सुरक्षा के उपाय की मांग
क्षेत्र में हो रही लगातार दुर्घटनाओं से आक्रोशित ग्रामीणों ने कुछ देर के लिए रोड जाम कर दिया. वह घायल को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार सदल-मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. स्थानीय लोगों ने बताया की इस मार्ग पर अक्सर सड़क हादसे होते रहते हैं. उनका कहना था कि प्रशासन इस रास्ते पर हो रही दुर्घटनाओं को लेकर उदासीन है. हालांकि, पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार ने लोगों को समझाकर जाम हटवाया और सुरक्षा उपायों का आश्वासन दिया.घायल युवक इलाज के लिए धनबाद रेफर
पचंबा थाना प्रभारी ने बताया की घटना में घायल निक्की को धनबाद रेफर कर दिया गया है. वहीं, चारपहिया वाहन में सवारों का पता नहीं चल पाया है. वह अपने वाहन को सड़क पर ही छोड़कर कहीं चले गये. उनकी खोजबीन की जा रही है. फिलहाल दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
