Giridih News :तिरला में तीन दिवसीय चैती काली पूजा शुरू
Giridih News :बगोदर प्रखंड के तिरला में तीन दिवसीय चैती काली पूजा इस बार धूमधाम से की जा रही है. शुक्रवार की मध्य रात्रि मां काली की पूजा हुई. शनिवार को सार्वजनिक बलि दी जायेगी.
बगोदर प्रखंड के तिरला में तीन दिवसीय चैती काली पूजा इस बार धूमधाम से की जा रही है. शुक्रवार की मध्य रात्रि मां काली की पूजा होगी. शनिवार को सार्वजनिक बलि दी जायेगी. मेला भी लगेगा. तीसरे दिन रविवार को इसका समापन होगा. पूजा के प्रति लोगों की गहरी आस्था है. हर घर से बकरे की बलि देकर मां की पूजा लोग करते हैं. इस पूजा में देश-विदेश में काम करनेवाले प्रवासी मजदूर अपने घर आते हैं. तिरला में चैती काली पूजा का इतिहास काफी पुराना है. यहां करीब 110 साल से मां की पूजा की जा रही है. पहले मिट्टी का मंदिर बना और तिरपाल से घेराबंदी कर पूजा की जाती थी. धीरे-धीरे स्थानीय लोगों के सहयोग से मंदिर का निर्माण किया गया. अब मंदिर ने भव्य रूप ले लिया है. मेले में मीना बाजार, झूला व खाने-पीने की दुकानें भी लगी हैं. इसमें बगोदर प्रखंड के विभिन्न गांवों से लोग पहुंच रहे हैं. सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा. पूजा समिति के अध्यक्ष गुर्जर महतो, कोषाध्यक्ष नेमधारी महतो, सचिव पप्पू महतो समेत, तिरला की मुखिया सरिता साव आदि सहयोग सक्रिय हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
