Giridih News :खिड़की तोड़ हजारों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

Giridih News :ताराटांड़ थाना क्षेत्र के केनारीधाम मंदिर से सटे एक घर में रविवार की रात चोरों ने खिड़की तोड़ कर हजारों की संपत्ति चोरी कर ली. दुर्गापूजा से पहले हुई चोरी से परिवार की परेशानी बढ़ गयी है.

By PRADEEP KUMAR | September 22, 2025 11:06 PM

ताराटांड़ थाना क्षेत्र के केनारीधाम मंदिर से सटे एक घर में रविवार की रात चोरों ने खिड़की तोड़ कर हजारों की संपत्ति चोरी कर ली. दुर्गापूजा से पहले हुई चोरी से परिवार की परेशानी बढ़ गयी है. पीड़ित संतोष मंडल ने बताया कि चोर रात के अंधेरे में खिड़की का ग्रिल उखाड़ कर घर में प्रवेश किया. इसके बाद अंदर से दरवाजा बंद कर दिया और अलमारी की चाबी से ताला खोलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोर चांदी की तीन सिकरी, एक चंद्रहार, एक जोड़ी जिलेबी चूड़ी, एक जोड़ी पायल, एक जोड़ी सोने की कनबाली और एक जोड़ा नकचन (कीमत करीब 30 हजार) समेत एक कांसे का लोटा और एक कटोरा ले गये. चोरों ने गहनों के साथ ही 37 हजार रुपये नगदी भी चोरी कर ली. घटना की सूचना मिलते ही ताराटांड़ थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी है. थाना प्रभारी सुशांत कुमार चिरंजीवी ने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है