Giridih News :मोबाइल दुकान से हजारों की चोरी

Giridih News :गांडेय प्रखंड कार्यालय के सामने ओम टेलीकॉम नामक मोबाइल दुकान में रविवार की रात चोरी हो गयी. चोर नगदी समेत मोबाइल के पार्ट्स, इयर बड्स समेत अन्य सामान ले गये. इससे दुकानदार को 30 हजार का नुकसान हुआ है.

By PRADEEP KUMAR | September 22, 2025 11:15 PM

गांडेय प्रखंड कार्यालय के सामने ओम टेलीकॉम नामक मोबाइल दुकान में रविवार की रात चोरी हो गयी. चोरों ने छत का एस्बेस्टस सीट तोड़कर मोबाइल के पार्टस, नगदी समेत अन्य सामान ले गये. सोमवार की सुबह को दुकानदार अनूप कुमार वर्मा उर्फ गुड्डू दुकान पहुंचा, तो चोरी का पता चला. दुकानदार ने घटना की जानकारी ग्रामीण और गांडेय पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलने पर गांडेय थाना की पुलिस टीम दुकान पहुंची और जायजा लिया. दुकानदार ने बताया कि चोर दुकान में रखे मोबाइल चार्जर, ब्लूटूथ इयरबडस, मोबाइल के अन्य पार्ट्स समेत नगदी की चोरी कर ली. उसे 30 हजार रुपये का नुकसान हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है