Giridih News: गादीदिघी में छत के रास्ते घर में घुसकर हजारों की चोरी, चार हिरासत में

Giridih News: देवरी थाना क्षेत्र के गादीदिघी गांव में शनिवार अहले सुबह चोरों ने गांव निवासी रामदेव राम के घर को निशाना बनाया.

By MAYANK TIWARI | August 24, 2025 4:00 AM

चोरों ने छत के सहारे घर के कमरे में प्रवेश कर हजारों की संपत्ति की चोरी कर ली. जानकारी के मुताबिक चोरी के दरमियान घर की एक महिला सदस्य की नींद खुल गयी. नींद खुली तो गृहिणी ने देखा कि चोरों के द्वारा मोबाइल से लाईट जलाकर सामानों को खोजा जा रहा है. इस दौरान गृहिणी के हल्ला करने पर चोर छत के रास्ते ही भाग निकले. गृहिणी बबिता देवी ने बताया कि चोरों ने चांदी के जेवर, सोने का लॉकेट और एक मोबाइल फोन ले गये. घटना के बाद देवरी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. इसके बाद पुलिस ने गांव से ही चोरी के कई सामान बरामद कर लिया गया. देवरी थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू ने बताया कि चोरी के मामले में चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. अभी जांच जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है