Giridih News :पुलिसिया कार्यशैली, जमीन लूट व भ्रष्टाचार के खिलाफ होगा प्रदर्शन : राजकुमार

Giridih News : भाकपा माले की बैठक सोमवार को पपरवाटांड़ स्थित पार्टी कार्यालय में हुई. अध्यक्षता पूरन महतो ने की. इसमें पुलिसिया कार्यशैली, जमीन लूट व भ्रष्टाचार के खिलाफ 23 सितंबर को जिला मुख्यालय में आहूत प्रदर्शन कार्यक्रम पर चर्चा की गयी.

By PRADEEP KUMAR | September 15, 2025 9:47 PM

पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि जिले भर में पुलिस की ज्यादती बढ़ गयी है. थाना में ज्यादातर आमलोगों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया जाता है. हाजत के अंदर मौत हो जाती है. जल, जंगल, जमीन की लूट मची है. उन्होंने सूर्या हांसदा एनकाउंटर सहित विस्थापन आयोग, पेशा कानून आदि पर चर्चा की. कहा कि सभी विषयों पर राज्य सरकार और केंद्र सरकार को पहल करनी होगी अन्यथा आंदोलन के जरिये आवाज बुलंद की जायेगी. माले के जिला सचिव अशोक पासवान ने कहा कि गिरिडीह जिले में सरकारी कार्यों में व्याप्त लूट जारी है. इसको राज्य सरकार कंट्रोल करें. पुलिसिया दमन पर रोक लगायी जाये. निर्दोष को सताना बंद करना होगा. पूंजीपतियों से गठबंधन कर गरीबों पर अत्याचार नहीं करने दिया जायेगा.

विभागों के कार्यक्रमों की दी जायेगी जानकारी

राजेश सिन्हा ने कहा कि गिरिडीह के तमाम विभागों के कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की जायेगी. उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार से जनता की समस्याओं के समाधान की मांग की. मौके पर असंगठित मजदूर मोर्चा के केंद्रीय सचिव कन्हाई पांडे और नागेश्वर महतो ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में हरेक विभाग का कार्य बहुत धीमा है. इसमें तेजी लाने की जरूरत है. ग्रामीण क्षेत्रों में मंईयां सम्मान योजना एवं अबुआ आवास योजना पर विशेष ध्यान देना होगा. जिला कमेटी सदस्य शंकर पांडेय ने कहा कि गिरिडीह में सरकारी विभागों में लूट जारी है. बैठक में इनके अलावा किशोर राय, पवन यादव, कन्हैया सिंह, राज कुमार राय, भीम कोल, लखन कोल, गुलाब कोल, दिलीप राय, नौशाद आलम, मो मजहर, मो इकराम, आदर्श, अनुज कुमार क्रांतिकारी, चुन्नू तबारक आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है