Giridih News :विद्यालय में चहारदीवारी नहीं, सड़क पर खेलते हैं बच्चे

Giridih News :नगर निगम अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय उर्दू बोड़ो में चहारदीवारी नहीं रहने के कारण बच्चे रोड पर खेलते हैं. बताया जाता है कि इस उत्क्रमित मध्य विद्यालय में कल 300 बच्चे पढ़ाई करने के लिए आते हैं पर कमरे चार ही हैं.

By PRADEEP KUMAR | March 17, 2025 11:30 PM

नगर निगम अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय उर्दू बोड़ो में चहारदीवारी नहीं रहने के कारण बच्चे रोड पर खेलते हैं. बताया जाता है कि इस उत्क्रमित मध्य विद्यालय में कल 300 बच्चे पढ़ाई करने के लिए आते हैं पर कमरे चार ही हैं. यहां शिक्षक कुल सात हैं. इनमें से चार सहायक अध्यापक हैं. लोगों का कहना है कि सड़क पर खेलने के दौरान हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. बता दें कि विद्यालय सड़क के पास ही है. ऐसे बच्चे पढ़ाई करने के लिए इस विद्यालय में पहुंचते हैं और खुला रहने के कारण बच्चे सड़क पर भी खेलने पहुंच जाते हैं. प्रधानाध्यापक मोहम्मद आसिफ अली ने बताया कि विद्यालय की चहारदीवारी नहीं रहने की सूचना शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारी को दे दी गयी है. लेकिन अभी तक नाली का निर्माण नहीं किया गया है, इस कारण चहारदीवारी नहीं बनने से काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है