Giridih News :देवरी के चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था करने की मांग
Giridih News :तापमान में गिरावट के साथ बह रही सर्द हवा से सर्दी का सितम शुरू हो गया है. ठंड के प्रभाव से बचने के लिए लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है. ठंड के प्रभाव को देखते हुए देवरी प्रखंड के चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था करने की प्रखंड प्रशासन से मांग की जा रही है.
6गिरिडीह16-बजरंग मोड़ चतरो में अलाव का सहारा लेते लोग.
देवरी. तापमान में गिरावट के साथ बह रही सर्द हवा से सर्दी का सितम शुरू हो गया है. ठंड के प्रभाव से बचने के लिए लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है. ठंड के प्रभाव को देखते हुए देवरी प्रखंड के चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था करने की प्रखंड प्रशासन से मांग की जा रही है. समाजसेवी हरिहर प्रसाद सिंह, प्रकाश पंडित, बच्चू नारायण राय, अजीत शर्मा, धीरेन सिंह, मनोज सिंह आदि ने प्रखंड क्षेत्र के चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था करवाने की मांग की है. ग्रामीणों ने प्रखंड के चतरो बाजार, मंडरो बाजार, देवरी, घोरंजी के साथ नेकपुरा मोड़, डहुआटांड़, खरियोडीह, मानिकबाद, फतेहपुर, खजमुंडा मोड़ आदि स्थान पर अलाव की व्यवस्था करवाने की मांग की है. इधर, भेलवाघाटी के मुखिया विकास कुमार व चतरो के मुखिया अयोध्या हाजरा ने पंचायतों मेके लिए आवंटित कंबल उपलब्ध करवाने की मांग की है.सियाटांड़ में भी उठी मांग
बढ़ती ठंड को देखते हुए नवडीहा ओपी क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों पर आपदा विभाग से अलाव की व्यवस्था करने की मांग की जा रही है. ग्रामीण टुपाली वर्मा ने कहा कि हर दिन ठंड बढ़ रही है. इससे राहगीरों तथा बुजुर्गों को परेशानी हो रही है. इसके बावजूद विभाग ने कोई पहल नहीं की. ग्रामीण इलाकों में अलाव जलाने की व्यवस्था हो तथा सरकार गरीब और असहाय लोगों के बीच कंबल वितरण करे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
