Giridih News: दुर्घटना में घायल युवक की मौत, मामला दर्ज

Giridih News: अज्ञात वाहन व चालक की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

By OM PRAKASH RAWANI | May 16, 2025 10:00 PM

Giridih News: अज्ञात वाहन व चालक की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिसGiridih News: गिरिडीह के पचंबा थाना क्षेत्र अंतर्गत रानीखावा के समीप सड़क हादसे में पिछले दिनों घायल युवक की इलाज के दौरान शुक्रवार को मौत हो गयी. इस संबंध में पचंबा थाना में अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मृतक की पहचान तिसरी थाना क्षेत्र के भंडारी गांव निवासी प्रकाश तुरी के रूप में हुई. मृतक के भाई रवि कुमार तुरी ने पचंबा थाना में आवेदन देकर दोषी वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. उसने बताया कि कुछ दिनों पूर्व प्रकाश तुरी दवा लेने के लिए गिरिडीह आ रहे थे.

रानीखावा के पास अज्ञात वाहन ने मारा था धक्का

इसी दौरान रानीखावा के पास अज्ञात वाहन ने उन्हें धक्का मार दिया. इससे वह बुरी तरह घायल हो गये थे. घटना के बाद अज्ञात वाहन चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायल प्रकाश तुरी को गिरिडीह सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. गिरिडीह पुलिस ने सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. इस संबंध में पचंबा थानेदार राजीव कुमार ने बताया कि मृतक के भाई की शिकायत की पर अज्ञात वाहन के चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस अज्ञात वाहन व उसके चालक की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है