Giridih News :फांसी लगाकर युवक ने दी जान

Giridih News : चपुआडीह गांव में रविवार की रात मनोज मंडल का छोटा पुत्र जीतू कुमार मंडल (21) ने फांसी लगाकर जान दे दी. सोमवार की सुबह जब उसकी बहन उसके कमरे में झाड़ू लगाने पहुंची, तो भाई को फांसी के फंदे पर झूलता देखा.

By PRADEEP KUMAR | September 8, 2025 11:39 PM

चपुआडीह गांव में रविवार की रात मनोज मंडल का छोटा पुत्र जीतू कुमार मंडल (21) ने फांसी लगाकर जान दे दी. सोमवार की सुबह जब उसकी बहन उसके कमरे में झाड़ू लगाने पहुंची, तो भाई को फांसी के फंदे पर झूलता देखा. यह देख वह हल्ला करने लगी. हल्ला सुनकर परिवार के सदस्य जुटे और उसे नीचे उतारा, लेकिन तब-तक उसकी जान चली गयी थी.

परिजनों ने नहीं कराया पोस्टमार्टम

सूचना पर बेंगाबाद थाना के एएसआई बुद्धदेव सरदार घटनास्थल पर पहुंच गये, लेकिन परिजनों ने किसी पर कोई आपत्ति नहीं जतायी और ना ही पोस्टमार्टम कराना चाहा. इसके बाद पुलिस टीम वहां से लौट आयी. बताया जाता है कि जीतू टोटो चलाकर जीवन यापन करता था. रविवार की रात परिवार के सदस्य खाना खाकर वह सोने चले गये. जीतू भी अपने कमरे में सोने चला गया. सुबह उसकी बहन ने देखा कि वह फांसी के फंदे पर लटक रहा है. फांसी लगाने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है