Giridih News: कोयला लदी मालगाड़ी के वैगन का चक्का खुला
Giridih News: सीसीएल गिरिडीह कोलियरी अंतर्गत सीपी साइडिंग से कोयला लेकर गिरिडीह स्टेशन जा रही मालगाड़ी के एक वैगन का चक्का खुल गया. फलत: काफी देर तक रैक का परिचालन बाधित रहा. यह घटना सीपी साइडिंग से गिरिडीह स्टेशन जाने वाले ट्रैक पर धनबाद ब्रिज के पास घटित हुई.
प्रयागराज जाना था मालगाड़ी को जानकारी के मुताबिक मंगलवार को करीब साढ़े ग्यारह बजे सीसीएल सीपी साइडिंग से रैक लेकर मालगाड़ी गिरिडीह स्टेशन जा रही थी. वहां से इसे यूपी के
प्रयागराज जाना था. इसी बीच कोयला लदा एक लोडेड वैगन का चक्का खुल गया. जानकारी होने पर सीसीएल की टीम के साथ-साथ रेलवे की टीम उक्त स्थल पर पहुंची और जीएम गिरीश कुमार राठौर, पीओ जीएस मीणा और पीएम राजवर्धन कुमार को सूचित किया गया. सुरक्षा पदाधिकारी के साथ सुरक्षा इंस्पेक्टर नकुल नायक व अन्य सुरक्षा प्रहरी भी वहां पर पहुंच गये. फिर रेलवे की टीम द्वारा काफी मशक्कत के साथ इसे दुरुस्त किया गया.
तैनात थे सुरक्षा प्रहरीइस बाबत गिरिडीह स्टेशन प्रबंधक विनय कुमार सिंह ने बताया कि मालगाड़ी के एक वैगन का चक्का खुल गया था. इसे काफी देर के बाद दुरुस्त कर लिया गया. उन्होंने बताया कि 21 वैगन की मालगाड़ी गिरिडीह स्टेशन लायी जा रही थी. इधर, सुरक्षा इंस्पेक्टर नकुल नायक ने बताया कि वैगन से खुले चक्का को पुन: लगा लिया गया. उन्होंने बताया कि कोयला की सुरक्षा को लेकर सुरक्षा प्रहरियों को तैनात किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
