Giridih News : प्लस टू उवि कुम्हरलालो की सड़क तालाब में तब्दील

Giridih News : घरों में घुस रहा है सड़क का गंदा पानी, ग्रामीणों में आक्रोश

By OM PRAKASH RAWANI | July 8, 2025 10:55 PM

Giridih News : पीरटांड़ प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय कुम्हरलालो जाने वाली सड़क बारिश के कारण तालाब में तब्दील हो गयी है. स्थिति यह है कि सड़क का पानी घरों में घुस रहा है. ग्रामीणों का आरोप है कि यह स्थिति सड़क निर्माण कराने के दौरान लापरवाही बरतने के कारण हुई. कहा कि कर्णपुरा में सड़क को गड्ढानुमा बनाया गया है. कर्णपुरा के लखराज सिंह, दुलारी देवी, आरती देवी, आशा देवी समेत अन्य ने कहा कि पिछले साल यह सड़क बनी है. प्लस टू उच्च विद्यालय कुम्हरलालो जाने का यही मुख्य सड़क है. स्कूली बच्चों व शिक्षक के अलावा आमलोग भी आना-जाना करते हैं. घरों के पास काफी पानी जमा हो जाता है. पानी को निकालने के लिए कोई रास्ता भी नहीं है. लोगों ने डीसी से समस्या समाधान करने की मांग की. कहा कि जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो गांव के लोग प्रखंड कार्यालय का घेराव करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है