Giridih News :कलश व पिंडा स्थापना को ले निकली जलयात्रा

Giridih News :गांडेय प्रखंड के भोगतिया लोहारी स्थित दुर्गा पूजा पंडाल से सोमवार की सुबह श्री श्री नव दुर्गा पूजा सह छाता मेला समिति के बैनर तले कलश यात्रा सह शोभा यात्रा निकाली गयी. इसमें कुल 551 कन्याएं शामिल हुईं.

By PRADEEP KUMAR | September 22, 2025 9:32 PM

मुख्य यजमान विजय पंडित, आशीष राय व सुनील सिंह की अगुआई में कतारबद्ध चल रहे थे. यहां मंडप में पूजा-अर्चना कराने के बाद कन्याएं माथे पर कलश लेकर भोगतिया लोहारी स्थित जयंती नदी पहुंचीं. यहां आचार्य सुदी पांडेय व पंकज पांडेय ने कलश में जल भरवाया. पुनः कलश यात्रा दुर्गा मंडप पहुंची. बताया कि नवरात्रि के मौके पर दो और तीन अक्तूबर को भव्य छाता मेला का आयोजन होगा, वहीं तीन अक्टूबर को मूर्ति विसर्जन के साथ पूजा का समापन हो जायेगा.

यात्रा में ये थे उपस्थित

मौके पर मुखिया निर्मला कुमारी, उप मुखिया कन्हाई साव समेत भाजपा गांडेय मंडल के उपाध्यक्ष हरि मंडल, झामुमो नेता दिलीप मंडल, झारखंड आंदोलनकारी बैजनाथ राणा व हलधर राय, समाजसेवी जितेंद्र मंडल, आशीष राय, रंजीत मंडल, गुलटन मंडल, महेंद्र मंडल, वासुदेव पंडित, माला पंडित, गंगू तुरी, मंटू सिंह, राम किशुन रवानी, झरी पंडित, दशरथ सिंह, तेजलाल ठाकुर, नारायण राय, रणधीर राय, भातू पंडित सहित समिति के पदाधिकारी व सदस्य सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है