Giridih News :नाटक फेसेस ऑफ विमेंस को प्रथम, भागीरथ को द्वितीय व हथियार को तृतीय पुरस्कार मिला
Giridih News :कला संगम गिरिडीह के तत्वावधान में सवेरा सिनेमा हॉल में आयोजित चार दिवसीय 24वें अखिल भारतीय बहुभाषी नाटक, लोकनृत्य व शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता चौथे दिन रविवार की देर रात पुरस्कार वितरण के साथ समापन हो गया.
अखिल भारतीय बहुभाषी नाटक, लोक व शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता का समापन
गिरिडीह. कला संगम के तत्वावधान में सवेरा सिनेमा हॉल में आयोजित चार दिवसीय 24वें अखिल भारतीय बहुभाषी नाटक, लोकनृत्य व शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता चौथे दिन रविवार की देर रात पुरस्कार वितरण के साथ समापन हो गया. नाटकों में पंचतत्व राउरकेला उड़ीसा के ‘फेसेस ऑफ विमेंस’ को प्रथम, अंकुर नाट्य संस्था हावड़ा के ‘भागीरथ’ को द्वितीय, ऐशो नाटक सीखी कोलकाता के ‘हथियार’ को तृतीय, बीआइटीजी दिल्ली के ‘पतझड़ के बाद’ को चतुर्थ, धरोहर सांस्कृतिक संस्था चंद्रपुरा के रंगनगरी को पंचम, बांग्लार सिंचन हलीसपुर बंगाल के कुसुम कोथा को षष्ठम और यूथ थियेटर ग्रुप शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश के आखिरी रंग को सप्तम पुरस्कार से सम्मानित किया गया.शास्त्रीय नृत्य में महाश्वेता कला केंद्र मैथन ने जीता प्रथम पुरस्कार
शास्त्रीय नृत्य समूह में महाश्वेता कला केंद्र मैथन को प्रथम और हुनर आजमगढ़ को द्वितीय, एकल सीनियर में डिंपल शर्मा को प्रथम, गौरव सरकार को द्वितीय, हिया चटर्जी की तृतीय, मधु कुमारी व साईं चंदन को सांत्वना, एकल जूनियर में अनन्या दास को प्रथम, दीपा पॉल को द्वितीय, अनोखी कुमारी को तृतीय, शानवी सामंता व अभिनीता महतो को सांत्वना, उप शास्त्रीय नृत्य समूह में महाश्वेता कलाकेंद्र को प्रथम, वीणापानी कला केंद्र को द्वितीय, स्मार्ट ड्रीम एकेडमी को तृतीय, नृत्यांजलि को सांत्वना, एकल सीनियर में डिंपल शर्मा को प्रथम, हिया चटर्जी को द्वितीय, गौरव सरकार को तृतीय, तनुश्री दत्ता को सांत्वना, एकल जूनियर में अनन्या दास को प्रथम, आराध्या शर्मा को द्वितीय, अनोखी कुमारी को तृतीय, अभिनीता मंडल व अनुश्री भगत को सांत्वना पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया.
लोक नृत्य में द रंग गिरिडीह अव्वल
लोक नृत्य समूह में द रंग गिरिडीह को प्रथम, महाश्वेता कला केंद्र को द्वितीय, हुनर आजमगढ़ को तृतीय, पंचतत्व व वीणापानी को सांत्वना, एकल सीनियर में डिंपल शर्मा को प्रथम, रोशनी चौहान को द्वितीय, हिया चटर्जी को तृतीय, अन्वेषा मंडल को सांत्वना, एकल जूनियर में अनन्या दास को प्रथम, अनोखी कुमारी को द्वितीय, दीपा पॉल को तृतीय, पूर्वा गोस्वामी व मेधा गोप को सांत्वना पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया.कैंप फायर व रंगयात्रा में डिंपल प्रथम व अमीषा का रहा दूसरा स्थानकैंप फायर में डिंपल शर्मा को प्रथम, अमीषा मिश्रा को द्वितीय, सौरभ मिश्रा को तृतीय, महाश्वेता कला केंद्र को सांत्वना, रंगयात्रा में हुनर आजमगढ़ को प्रथम, शारदा नाट्य मंच को द्वितीय, महाश्वेता कला केंद्र को तृतीय, पंचतत्व को चतुर्थ पुरस्कार दिया गया. प्रतियोगिता के दौरान विशेष नाट्य प्रस्तुति के लिए पथ जमशेदपुर एवं कला संगम की नृत्यांगना संस्कृति, अनुष्का, अंशिका को विशेष नृत्य प्रस्तुति के लिए भी सम्मानित किया गया. सब जूनियर क्लासिकल में आराध्या गोप को प्रथम, अद्रिजा मुखर्जी को द्वितीय, आयुषी दास को तृतीय व श्रीपर्णा दत्ता को चतुर्थ, लोक नृत्य में अद्रिजा मुखर्जी को प्रथम, साक्षी सिंह को द्वितीय, श्रीपर्णा दत्ता को तृतीय, आरुषि घोष को चतुर्थ, अनुज्ञा कुमारी को पंचम, सेमी क्लासिकल में श्रीयश्री गोप को प्रथम, अतुल्य देव को द्वितीय, श्रीपर्णा दत्ता को तृतीय, शंशिका गुप्ता को चतुर्थ और बरनाली सहीश को पंचम पुरस्कार प्रदान किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
