Giridih News :पति ने पत्नी व तीन बच्चों को घर से निकाला

Giridih News :जमुआ थाना क्षेत्र के सानडीह गांव की महिला मंजू देवी को पति कारू तुरी ने घर से तीन बच्चों के साथ निकाल दिया है. मंजू ने जमुआ पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है.

By PRADEEP KUMAR | April 12, 2025 11:14 PM

जमुआ थाना क्षेत्र के सानडीह गांव की महिला मंजू देवी को पति कारू तुरी ने घर से तीन बच्चों के साथ निकाल दिया है. मंजू ने जमुआ पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. उसने कहा है कि वह शुक्रवार की शाम अपने बच्चों के साथ घर पर थी. इस दौरान मेरे पति शराब पीकर आये और मुझसे मारपीट करने लगे. जान मारने की नीयत से वह मेरी गर्दन दबाने लगे. जब बच्चे रोने लगे तब मेरी जान बच पायी. कहा है कि मेरे पति अत्यधिक का सेवन करते हैं. शराब पीकर मारपीट आम बात है. मैं मजदूरी कर अपने बच्चों का भरण-पोषण करती हूं. शुरुवार की रात मुझे मारपीट कर घर से निकाल दिया. रात भर अपने बच्चों के साथ मैंने एक झाड़ी में रही. कहा कि पति मुखिया की भी बात नहीं सुनते हैं. कुछ दिन पहले मेरे पिता के साथ भी वह मारपीट कर चुके हैं. मेरी सास शराब की चुलाई करती है. वहीं मेरे पति शराब पीते हैं. आवेदन के आधार पर जमुआ पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है