Giridih News :बरजो मुखिया पर हमले की पूर्व विधायक ने ली जानकारी

Giridih News :बरजो मुखिया सुभाष यादव पर शनिवार शाम हुए जानलेवा हमले की खबर सुन रविवार को पूर्व विधायक राजकुमार यादव सहित भाकपा माले के नेता व कार्यकर्ता गांव पहुंचकर घटना की जानकारी ली. रात में ही पांचों हमलावरों की गिरफ्तारी किये जाने पर लोगों ने संतोष तो जताया.

By PRADEEP KUMAR | December 7, 2025 10:58 PM

घटनास्थल पर पहुंचे थाना प्रभारी सत्येंद्र पाल के व्यवहार से लोगों में काफी आक्रोश भी दिखा. कई ग्रामीणों ने थाना प्रभारी की शिकायत की. बताया कि थाना प्रभारी के व्यवहार व कार्यशैली से लगातार जनभावना आहत हो रही है. पीड़ित गरीब-गुरबे जब शिकायत लेकर थाना जाते हैं, तो उन्हें डरा-धमकाकर भगा दिया जाता है. कल की घटना में भी घायल मुखिया के भाई को धमकाया गया.

थाना प्रभारी को हटाने की मांग

भाकपा माले प्रखंड कमेटी ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर थाना प्रभारी को 72 घंटे में हटाने की मांग की गयी. एसपी को आवेदन देने पर सहमति बनी. आवेदन की प्रति एसडीपीओ व एसडीओ खोरीमहुआ को भी देने की बात कही गयी. पूर्व विधायक श्री यादव ने कहा कि 72 घंटे में थाना प्रभारी को नहीं हटाया गया तो 11 दिसंबर को माले के साथ हजारों की संख्या में ग्रामीण रोड पर उतरने के लिए बाध्य होंगे. मौके पर विनय संथालिया, रामेश्वर चौधरी, किशोरी अग्रवाल, कैलाश सिंह, कौशल्या दास हरि दास, उमेश दास, बालमुकुंद यादव, वीरेंद्र यादव, बालेश्वर यादव, सुखदेव यादव, महेश यादव, भिखारी यादव समेत ग्रामीण व जख्मी मुखिया के परिजन मौजूद थे.

आरोप बेबुनियाद : थानेदार

इधर, थाना प्रभारी सतेंद्र कुमार पाल ने कहा कि आरोप बेबुनियाद है. घटना की जानकारी मिलते है वे दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे तथा मौके से दो उचक्कों को गिरफ्तार किया. बाकी तीन उच्चकों को देर रात तक गिरफ्तार कर रविवार को सभी पांच को जेल भेज दिया गया है. मुखिया पुत्र सिकंदर कुमार यादव के आवेदन के आलोक में कांड संख्या 338/25 दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है