Giridih News :जिला भूमि संरक्षण अधिकारी ने की भूमि की जांच

Giridih News :तिसरी प्रखंड अंतर्गत खिजुरी पंचायत में दो एकड़ पर भूमि संरक्षण विभाग तालाब निर्माण करवा रहा है. जमीन विवाद के बाद जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी रॉयलेन ने स्थल की जांच की.

By PRADEEP KUMAR | December 11, 2025 10:13 PM

जांच के बाद उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन तालाब वन भूमि से बाहर है. यहां श्मशान घाट होने की बात भी सही नहीं है. उनके साथ वन विभाग के कोई अधिकारी नहीं थे और ना ही अंचल के किसी अमीन ने उक्त भूमि की मापी की. उन्होंने केजमीन देखा और कहा कि यह भूमि वन सीमा से बाहर है.

शिकायतकर्ता को नहीं दी गयी सूचना

बता दें कि खिजुरी निवासी झामुमो नेता उपेंद्र साव छह दिसंबर को डीसी और भूमि संरक्षण पदाधिकारी को आवेदन देकर कहा था कि जिस भूमि पर विभाग तालाब बनवा रहा है, वह श्मशान घाट है. उन्होंने इस पर रोक लगाने की मांग की थी. कहा श्मशान घाट पर तालाब निर्माण कार्य पर रोक नहीं लगायी गयी, तो एक सप्ताह बाद वह प्रखंड कार्यालय परिसर में अनिश्चितकालीन धरना देंगे. इसके बाद अधिकारी जांच के लिए पहुंचे. उक्त स्थल की जांच करने उक्त पदाधिकारी वहां पहुंचे थे. वहीं, उपेंद्र ने जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे गुपचुप तरीके से यहां आये और बिना मापी कराये जमीन देखकर चले गये. उन्हें सूचना तक नहीं दी गयी. जांच को एक पक्षीय बताते हुए जिला प्रशासन से सही रूप से जांच कराने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है