Giridih News :दुकान से मोबाइल लेकर युवक फरार, एक पुलिस के हवाले
Giridih News :मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह में बुधवार की देर रात मोबाइल रिपेयरिंग दुकान से एक युवक मोबाइल लेकर फरार हो गया, जबकि उसका साथी लोगों के हत्थे चढ़ गया.
मिली जानकारी के अनुसार एक युवक ने कुछ दिन पहले अपना मोबाइल फोन रिपेयरिंग के लिए सिहोडीह स्थित एक दुकान में दिया था. बुधवार की रात उसी मोबाइल को लेने के लिए एक बाइक पर सवार दो युवक दुकान पहुंचे. चालक बाहर ही बाइक पर बैठा रहा, जबकि दूसरा युवक दुकान के अंदर गया और मोबाइल देने की बात कही. जैसे ही दुकानदार ने मोबाइल सौंपा, युवक उसे लेकर तेजी से दुकान से बाहर भाग गया. उसका साथी बाइक स्टार्ट कर लोगों को चकमा देकर फरार होने की कोशिश कर रहा था, लेकिन बाइक स्टार्ट नहीं हुई.
लोगों ने कर दी पिटाई
मोबाइल लेकर युवक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया, जबकि बाइक पर बैठे युवक को स्थानीय लोगों ने मौके पर ही पकड़ लिया. गुस्साये लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की और तुरंत इसकी सूचना मुफस्सिल थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ के हत्थे चढ़े युवक को अपने साथ थाना ले गयी. पुलिस ने उससे पूछताछ की. बाद में मोबाइल मालिक और पकड़ाये युवक के बीच आपसी सुलहनामा होने के बाद उसे छोड़ दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
