Giridih News :बदतर होती जा रही है राज्य की स्थिति : लक्ष्मण सिंह

Giridih News :भाजपाइयों ने धनवार प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार पर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया. इस दौरान सूर्या हांदसा के एनकाउंटर का सीबीआई से जांच कराने की मांग की गयी.

By PRADEEP KUMAR | September 11, 2025 11:01 PM

भाजपाइयों ने धनवार प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार पर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यक्रम प्रभारी सह भाजपा कार्यसमिति सदस्य लक्ष्मण प्रसाद सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील अग्रवाल, पवन साव, डोरंडा मंडल अध्यक्ष राजू पांडेय, श्रीकांत राय, कृष्णदेव रजक, सुनीता विश्वकर्मा समेत अन्य वक्ताओं ने सूर्या हांसदा के फर्जी एनकाउंटर की सीबीआई जांच कराने की मांग की. भाजपा नेता लक्ष्मण प्रसाद सिंह ने कहा कि एक तरफ राज्य में आदिवासियों की हत्या हो रही है, वहीं दूसरी ओर आदिवासी रैयतों व किसानों की नगरी में खेती की जमीन रिम्स टू के नाम पर लेने को राज्य सरकार उतारु है. राज्य की स्थित बद से बदतर होती जा रही है. राज्य में विधि व्यवस्था चौपट हो चुकी है.

अपराधी हो गये हैं बेलगाम

वक्ताओं ने कहा कि राज्य में अपराधी बेलगाम हो गये हैं और भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. बिना पैसों का कोई काम नहीं होता है. माफिया, दलाल व बिचौलिया ने सभी सरकारी तंत्र पर कब्जा जमा लिया है. भाजपाइयों ने राज्यपाल के नाम धनवार बीडीओ को ज्ञापन भी सौंपा. कार्यक्रम की अध्यक्षता धनवार मंडल अध्यक्ष अमित कुमार व संचालन राजेंद्र यादव ने किया. मौके पर अशोक राय, कृष्णा वर्मा, अजीत रजक, अरविंद साव, विजय अग्रवाल, अमीन तिवारी, मंटू पंकज, गुरुचरण नायक,नीरज कुमार, महेश राय, निधि पंडा, सहदेव मोदी, रंजीत यादव,वीरेंद्र राम, रूपलाल दास, अर्जुन राय, प्रकाश दास, प्रियंका यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है