Giridih News :कई साइकिल की स्थिति खराब, मिस्त्री से करायी मरम्मत
Giridih News :गुरुवार को प्रोजेक्ट टू उच्च विद्यालय नावाहार बेंगाबाद में आठवीं कक्षा के 250 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल वितरण किया गया. इस दौरान कई साइकिल की स्थिति भी खराब मिली.
पांच विद्यालयों के 250 विद्यार्थियों के बीच साइकिल वितरण
गुरुवार को प्रोजेक्ट टू उच्च विद्यालय नावाहार बेंगाबाद में आठवीं कक्षा के 250 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल वितरण किया गया. अतिथियों ने चितमाडीह, मेंहाबांक, पारडीह, छोटकी खरगडीहा और रतनपुर विद्यालयों में आठवीं कक्षा के बच्चों को साइकिल दी. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रमुख मीना देवी, बीडीओ सुनील कुमार मुर्मू और बीपीओ केडी सिंह ने किया. अतिथियों ने कहा विद्यार्थियों को साइकिल मिलने से विद्यालय आने जाने में बच्चों को सहूलियत होगी. वह समय पर स्कूल आ सकेंगे. हालांकि, इस दौरान कई साइकिल की स्थिति भी खराब मिली. कई साइकिल के टायर में हवा नहीं तो कुछ में ट्यूब ही डैमेज मिला. नट बोल्ट भी दुरुस्त नहीं रहने पर छात्र साइकिल लेकर सीधे मिस्त्री के पास ले गये. अभिभावकों ने अपने स्तर से मरम्मत कराने की बात कही. मौके पर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी राजेश कुमार, प्रभारी प्राचार्य मो सरवर आलम, मुखिया देवेंद्र यादव, सुधीर रजवार, पंसस मो मिनसार, प्रवीण कुमार, राजेश यादव, मो हनीफ अंसारी, संत कुमार, भगीरथ वर्मा, शिक्षक राघवेंद्र सुमन, लिली ग्लोरिया सोरेन, संदीप कुमार, लिपिक वारिस हसन आदि थे.241 विद्यार्थियों के बीच बांटी गयी साइकिल
देवरी प्रखंड के मॉडल विद्यालय देवपहाड़ी में गुरुवार को कार्यक्रम आयोजित कर साइकिल वितरण की शुरुआत की गयी. बीडीओ कुमार बंधु कच्छप, बीस सूत्री अध्यक्ष बिमल कुमार सिंह, उपाध्यक्ष धोकल दास, कल्याण पदाधिकारी ब्रह्मदेव पासवान, बीपीओ प्रकाश राम ने साइकिल वितरण की शुरुआत की. कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि गुरुवार को उउवि घोसे, मवि चतरो, मकडीहा, असको, नायकडीह, उमवि नेकपुरा, बेहराडीह, झगरुडीह, बेड़ोडीह, जमडीहा व चंदाडीह के 241 विद्यार्थियों को साइकिल दी गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
