Giridih News :दो दिनों से लापता वृद्ध का खंडोली डैम में मिला शव

Giridih News :नगर थाना क्षेत्र के बजरंग चौक निवासी 62 वर्षीय रघुवीर प्रसाद गुप्ता का शव शुक्रवार की सुबह बेंगाबाद थाना क्षेत्र स्थित खंडोली डैम मिला. शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी.

By PRADEEP KUMAR | April 11, 2025 11:14 PM

नगर थाना क्षेत्र के बजरंग चौक के रहने वाले थे रघुवीर प्रसाद गुप्ता, काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिला था सुराग

नगर थाना क्षेत्र के बजरंग चौक निवासी 62 वर्षीय रघुवीर प्रसाद गुप्ता का शव शुक्रवार की सुबह बेंगाबाद थाना क्षेत्र स्थित खंडोली डैम मिला. शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह कुछ लोग खंडोली डैम के पास से गुजर रहे थे, तभी उन्होंने पानी में शव को तैरते देखा. शव देखकर लोग शोर मचाने लगे. शोक सुनकर काफी संख्या में लोग घटनास्थल पर जुटे और इसकी सूचना बेंगाबाद थाना को दी. सूचना पर बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह सदल-बल पहुंचे. नाव की मदद से शव को डैम से निकाला गया. तत्काल शव की पहचान नहीं होने पर आसपास के सभी थानों को सूचित किया गया. कुछ ही देर में नगर थाना से जानकारी मिली कि शव बजरंग चौक निवासी रघुवीर प्रसाद गुप्ता का है. पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित किया. परिजन मौके पर पहुंचे और शव की पहचान की. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. शव मिलने से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं, मुहल्ले में भी शोक है.

बुधवार की सुबह निकले थे बुजुर्ग

रघुवीर प्रसाद गुप्ता बुधवार की सुबह लगभग 11 बजे घर से निकले थे. इसके बाद वापस नहीं लौटे. काफी इंतजार के बाद भी जब उनका पता नहीं चला, तो परिजनों ने रिश्तेदारों और जान-पहचान वालों से संपर्क किया. लेकिन, कहीं से भी उनकी कोई जानकारी नहीं मिली. गुरुवार को उनके बेटे मनीष कुमार गुप्ता ने नगर थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी. उन्होंने बताया कि उनके पिता कुछ महीनों से मानसिक रूप से अस्वस्थ थे. भूलने की भी बीमारी थी. आशंका जतायी की वह भटक गये. शुक्रवार को जब खंडोली डैम में शव मिला, तो उनके निधन का पता चला.

क्या कहते हैं थाना प्रभारी

बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. प्रारंभिक जांच में मृतक के शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं. इससे डूबने से मौत की आशंका है. हालांकि, वास्तविक कारण की जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगी. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है