Giridih News :प्रवासी मजदूर का शव पहुंचा गांव, शोक

Giridih News: गुनियाथर ओपी के करकाटांड़ गांव में शनिवार की अलसुबह ओडिशा से प्रवासी मजदूर बरनावी मरांडी (47 वर्ष) का शव गांव पहुंचा. शव देखते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.

By PRADEEP KUMAR | September 7, 2025 12:16 AM

6. गिरिडीह. 31. विलाप करते परिजन देवरी. गुनियाथर ओपी के करकाटांड़ गांव में शनिवार की अलसुबह ओडिशा से प्रवासी मजदूर बरनावी मरांडी (47 वर्ष) का शव गांव पहुंचा. शव देखते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. वहीं, गांव के लोग भी शोकाकुल हो गये. बरनावी मरांडी आडिशा में रहकर ट्रक चलाता था. गुरुवार की रात वह ओडिशा से जमशेदपुर की ओर जा रहा था. राउरकेला के पास उसका ट्रक एक खड़े हाइवा वाहन से टकरा गया. इस टक्कर में बरनावी की मौके पर ही मौत हो गयी. सूचना के बाद शव को औपचारिक प्रक्रिया के बाद शनिवार की सुबह में गांव लाया गया. सूचना पर मुखिया शेरुन खातून, पंसस पूजा कुमारी, पूर्व मुखिया उर्मिला देवी, सबदर अली, जागेश्वर यादव, अजीत शर्मा और समाजसेवी नवलकिशोर राय, ललमटिया चर्च के फादर सेलवम, फादर बिनोद, जमुई के हिंडला फादर लूकस, आसनबोला गोड्डा के फादर पोल, गोड्डा फुलवरिया चर्च के फादर स्टीफन, दुलाभिठा चर्च के फादर फारिस क्रिस्ट जॉन हेंब्रम, सिस्टर मार्सेला, एलिजा वेद, शालिनी, पूजा, किरण आदि ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है