Giridih News: धार्मिक आयोजनों से माहौल हुआ भक्तिमय

Giridih News: महायज्ञ सह कार्तिक उद्यापन महोत्सव को लेकर निकाली गयी कलश यात्रा

By MAYANK TIWARI | October 30, 2025 12:32 AM

Giridih News: श्रीमद्भागवत महायज्ञ सह कार्तिक उद्यापन महोत्सव को लेकर बुधवार को देवरी प्रखंड के नावाडीह, पूरनीगड़िया, मनकडीहा, पूरनाबथान, देवरी, माधोपुर आदि गांवों में कलश यात्रा निकाली. मौके पर विद्वान पंडितों के नेतृत्व में महिलाएं व युवतियां यज्ञमंडप के पास से कलश यात्रा निकाल कर गांवों का भ्रमण करते हुए जलाशयों तक पहुंचीं. जलाशय में विधिवत पूजा-अर्चना के बाद कलश में जल लेकर वापस यज्ञ मंडप पहुंची, जहां कलश को स्थापित किया गया. प्रखंड के नावाडीह में आयोजित महायज्ञ के आचार्य दयाशंकर पंडित व यजमान प्रफुल्ल कुमार ने बताया कि सात दिवसीय यज्ञ में अयोध्या से आये प्रद्युम शरण जी महाराज द्वारा रात्रि में श्रीमद्भागवत कथा प्रवचन किया जायेगा. कलश यात्रा में आयोजक देवकरण राय, राजकिशोर राय, इंद्रदेव राय, प्रेमचंद राय, सुरेश राय, नारायण राय, सुखदेव राय, विशुनदेव राय, अजय राय, विनय राय, बमभोला सिंह, कैलाश गिरि, प्रदीप गिरि, सूरज कुमार, अनिल राय, विपिन राय, जितेंद्र कुमार गुड्डू आदि शामिल थे. इधर, पूरनाबथान चतरो में यज्ञाचार्य अवध किशोर तिवारी के नेतृत्व में निकाली गयी कलश यात्रा में सुधांशु साव, बहादुर साव, पप्पू साव, राजेश साव, विकास साव, पंकज वर्मा, सागर कुमार, शिवशंकर सिंह, रामदेव सिंह, अमर कुमार, प्रेम साव आदि शामिल थे. जबकि पूरनीगड़िया में यज्ञाचार्य मुकेश पांडेय के नेतृत्व में निकाली गयी कलश यात्रा में कैलाश राय, चंपा देवी, पवन देव शांडिल्य, सुनील शास्त्री, धनंजय शास्त्री आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है