Giridih News :सहायक शिक्षक के परिवार ने ग्रामीण को पीटा, इंकार

Giridih News :बिरनी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में कार्यरत सहायक शिक्षक राजू अंसारी के खिलाफ डीएसई को आवदेन देकर शिकायत करना युनूस अंसारी को महंगा पड़ गया. दोनों खांखीपीपर गांव के ही रहनेवाले हैं.

By PRADEEP KUMAR | December 6, 2025 11:36 PM

डीएसई से की गयी शिकायत से क्षुब्ध सहायक शिक्षक राजू अंसारी व उसके परिवार के लोगों पर मारपीट करने व बाइक को क्षतिग्रस्त कर देने का आरोप लगाते हुए युनूस अंसारी ने भरकट्टा ओपी में आवेदन दिया है. युनूस अंसारी ने बताया कि गांव के ही राजू अंसारी उमवि में सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत है. युनूस का आरोप है कि वह फर्जी सर्टिफिकेट पर काम कर रहा था. जांच में सर्टिफिकेट फर्जी पाये जाने पर शिक्षा विभाग ने उसे हटा दिया था. बाद में राजू अंसारी पुनः नया फर्जी सर्टिफिकेट बनाकर स्कूल में काम करने लगा. उन्होंने 17 नवंबर को डीएसई को आवेदन देकर इसकी शिकायत की गयी थी.

स्कूल पहुंचने पर की मारपीट

इसी बीच वह शनिवार की सुबह लगभग 9:30 बजे उत्क्रमित मध्य विद्यालय खांखीपीपर में कार्यरत पारा शिक्षक मुस्लिम अंसारी से गाड़ी मांगने गया था. वहां राजू अंसारी मुझे देखकर गाली गलौज करते शिक्षा विभाग में शिकायत करने पर आपत्ति जतायी. वह दौड़कर आया और दला दबाकर धक्का दे दिया. इससे वह गिर गया. किसी तरह जान बचाने के लिए भागने का प्रयास करने लगे, तो राजू अंसारी ने मेरी बाइक संख्या जेएच 11 एआर 3504 की चाबी छीन ली और पॉकेट से 3500 रुपये छीन लिया. धक्का देने से गिर गयी. इसके बाद राजू के अलावा अल्लाउद्दीन अंसारी, अनवर अंसारी, इस्मैल अंसारी, मुस्तफा अंसारी, तैयब अंसारी, समीम अंसारी, कासिम अंसारी, उस्मान अंसारी, गयासुद्दीन अंसारी, असलम अंसारी व पांच अज्ञात लोग आये और मेरा बाइक को रॉड से मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया. बाइक बचाने के दौरान अल्लाउद्दीन अंसारी, राजू व अनवर मेरी गर्दन दबा दी, जिससे वह बेहोश होकर गिर गये. इसी बीच उक्त विद्यालय के पारा शिक्षक मुस्लिम अंसारी, सलामत अंसारी, मौलाना गुलाम सरवर वहां पहुंचे, तो मेरी जान बची. घटना की सूचना देने पर भरकट्टा पुलिस पहुंची और बाइक लेकर चली गयी.

शिक्षक ने किया इंकार

इधर, सहायक शिक्षक राजू अंसारी ने बताया कि युनूस अंसारी व उसके परिवार के लोगों ने मेरे साथ मारपीट की. इससे कमर व एक अंगुली टूट गयी है. ओपी में लिखित शिकायत की गयी है. ओपी प्रभारी अमन कुमार सिंह ने कहा कि दोनों पक्ष की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है