Giridih News :परीक्षा में फेल होने पर डांट पड़ी, तो किशोर ने छोड़ा घर

Giridih News :मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत सिहोडीह निवासी स्व कन्हैया तिवारी का 12 वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार तिवारी मंगलवार सुबह 10 बजे से लापता है. परिजनों ने मुफस्सिल थाना में आवेदन देकर पुलिस से मदद की गुहार लगायी है.

By PRADEEP KUMAR | April 9, 2025 11:34 PM

मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत सिहोडीह निवासी स्व कन्हैया तिवारी का 12 वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार तिवारी मंगलवार सुबह 10 बजे से लापता है. परिजनों ने मुफस्सिल थाना में आवेदन देकर पुलिस से मदद की गुहार लगायी है. लापता सत्यम की मां कलावती मिश्रा ने बताया कि उसका बेटा हाल ही में स्कूल की परीक्षा में असफल हो गया था. इस पर परिवारवालों ने उसे डांटा था. डांट से आहत होकर वह घर से निकल गया और वापस नहीं लौटा. बताया कि यह पहला मौका नहीं है जब सत्यम घर से भागा हो. इससे पहले भी वह दो बार घर छोड़ चुका है. एक बार कोडरमा और दूसरी बार मधुपुर से पुलिस के सहयोग से उसे घर लाया गया था. बताया कि सत्यम के पास कोई मोबाइल फोन भी नहीं है. मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि पुलिस टीम सत्यम की तलाश में लगातार लगी हुई है. संभावित स्थानों पर पुलिस पूछताछ कर रही है. आस-पास के थाना क्षेत्रों में सूचना भेज दी गयी है. जल्द ही बच्चे को खोज लिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है