Giridih News :सर्पदंश से किशोर की मौत, एक इलाजरत
Giridih News :डुमरी थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर चौबीस घंटे के भीतर करैत सांप के काटने से एक किशोर की मौत हो गयी, वहीं एक किशोरी गंभीर है. उसका इलाज रिम्स में चल रहा है.
सर्पदंश की पहली घटना थाना क्षेत्र के डुमरी पंचायत स्थित बेलदारी टोला में घटित हुई. शनिवार की रात रामू बिंद और उसका 13 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार घर के एक कमरे में साथ में सोये हुए थे. रात करीब दो बजे सांप प्रिंस कुमार को डंस हुए साथ में उसके पिता के हाथ पर चढ़कर पार कर गया. इससे दोनों की नींद खुल गयी, लेकिन तब तक प्रिंस कुमार के मुंह से झाग निकलने लगा. यह देख परिजन उसे तुरंत क्षेत्र के एक निजी अस्पताल ले गये, जहां से उसे धनबाद रेफर कर दिया गया. धनबाद ले जाने के क्रम में रास्ते में ही प्रिंस की मौत हो गयी.
कुलगो में किशोरी को डंसा
दूसरी घटना डुमरी थाना क्षेत्र के कुलगो में रविवार की रात घटी. बताया जाता है कि कुलगो निवासी संतोष ठाकुर की पुत्री शीतल कुमारी (16 वर्ष) कमरे में सोयी हुई थी. इसी दौरान उसे करैत सांप ने डंस लिया. परिजनों को जब इसकी जानकारी हुई, तो उन्होंने सांप को मार दिया और शीतल को इलाज के लिए डुमरी रेफरल अस्पताल लाये, जहां से उसे धनबाद रेफर कर दिया गया. गंभीर हालत को देखते हुए उसे धनबाद से रिम्स रेफर कर दिया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
