Giridih News: करंट लगने के बाद कुएं में गिरने से किशोर की मौत

Giridih News: रविवार की दोपहर कुएं में डूबने से 14 वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गयी. घटना अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के गजकुंडा पंचायत के सरौन गांव की है. मृतक गजकुंडा पंचायत समिति सदस्य दुलारी देवी का 14 वर्षीय पुत्र रवि पंडित है.

By MAYANK TIWARI | August 3, 2025 11:45 PM

जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर को अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के गजकुंडा पंचायत अंतर्गत सरोन गांव निवासी दुलारी देवी व खूबलाल पंडित का 14 वर्षीय पुत्र रवि अपने साथियों के साथ घर के पाल एक कुंए में नहाने गया था. कुंए में टुलु पंप भी लगा है. नहाने के क्रम में जब रवि पंडित कुएं से निकलने लगा तो करंट की चपेट में आ गया. करंट लगने वह कुएं में गिर गया. हो-हल्ला पर आसपास के लोग व परिजन जुटे और रस्सी व झगड़ डालकर युवक को निकालने का प्रयास किया. जब कुछ पता नहीं चला तो गोताखोर के सहयोग से उसे बाहर निकाला गया. इधर सूचना पर अहिल्यापुर थाना प्रभारी गुलाम गौस हुस्सामी दल बल के साथ पहुंचे और पुलिस के वाहन से ही उसे सीएचसी गांडेय लाया गया. यहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर गांडेय प्रखंड प्रमुख राजकुमार पाठक, सांसद प्रतिनिधि रघुनाथ प्रसाद यादव समेत अन्य अस्पताल पहुंचे और मृतक के पिता को ढांढस बंधाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है