Giridih News: सरिया प्रखंड में तीज का त्योहार संपन्न, पारण आज

Giridih News: कुछ महिलाओं ने उदया तिथि को मानते हुए देर शाम यह व्रत किया. इसका पारण बुधवार की सुबह सूर्योदय के बाद किया जायेगा. सरिया प्रखंड क्षेत्र में यह व्रत सरिया बगोडीह, कोयरीडीह, सबलपुर, केश्वारी, नगर केश्वारी, छोटकी सरिया, मंदरामो, नावाडीह, फकिरापहरी, चंद्रमारण, बंदखारो आदि क्षेत्रों में उत्साह के साथ मनाया गया.

By MAYANK TIWARI | August 27, 2025 12:10 AM

अखंड सुहाग की रक्षा को लेकर किया जाने वाला तीज संपन्न हो गया. दो दिनों तक किया जाने वाला यह पर्व सोमवार को नहाय-खाय के साथ प्रारंभ हो गया. व्रती महिलाएं मंगलवार की सुबह नदी से बालू लाकर भगवान शिव तथा पार्वती की मूर्ति बनायी. उन्हें पूजन स्थल पर रखकर सजाया गया. दिनभर निर्जल तथा निराहार रहकर भगवान शिव तथा मां पार्वती की विधिवत पूजन की. बताया जाता है कि मां पार्वती ने शिव जी को पति के रूप में पाने के लिए कठोर तपस्या की थी.

मान्यता के अनुसार लंबी होती है पति की आयु

हिंदू धर्म की मान्यता के अनुसार सुहागिन स्त्रियां अपने पति की दीर्घायु की कामना तथा संतान की सुख-समृद्धि को लेकर यह व्रत करती हैं. कहा जाता है कि कुंवारी कन्याएं भी इस व्रत को करती हैं. भाद्रपद मास शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाया जाने वाला यह पर्व इस वर्ष मंगलवार को 12:37 तक तृतीया तिथि थी. फलत: महिलाएं सुबह से ही व्रत में जुट गयीं. कुछ महिलाओं ने उदया तिथि को मानते हुए देर शाम यह व्रत किया. इसका पारण बुधवार की सुबह सूर्योदय के बाद किया जायेगा. सरिया प्रखंड क्षेत्र में यह व्रत सरिया बगोडीह, कोयरीडीह, सबलपुर, केश्वारी, नगर केश्वारी, छोटकी सरिया, मंदरामो, नावाडीह, फकिरापहरी, चंद्रमारण, बंदखारो आदि क्षेत्रों में उत्साह के साथ मनाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है