Giridih News: मांगों को ले शिक्षक संघ ने डीइओ को सौंपा ज्ञापन

Giridih News: झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ गिरिडीह ने शिक्षकों की विभिन्न लंबित समस्याओं को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी वसीम अहमद को एक ज्ञापन सौंपा है.

By MAYANK TIWARI | August 13, 2025 12:18 AM

संघ के जिला सचिव रविकांत चौधरी और संगठन सचिव नौशाद शमा ने यह ज्ञापन सौंपते हुए समस्याओं के तत्काल निराकरण की मांग की है. ज्ञापन में कहा कि 12 वर्ष की सेवा पूरी कर चुके माध्यमिक शिक्षकों के लिए वरीय वेतनमान में वेतन का निर्धारण, वैसे शिक्षक जिन्होंने राज्य कर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए आवेदन किया है, उनके आश्रितों के आवेदन को जल्द से जल्द अनुमोदित करने, दो साल की सेवा पूरी करने वाले माध्यमिक शिक्षकों की सेवा संपुष्टि की प्रक्रिया को पूरा करने और पहले से जारी किए गए सेवा संपुष्टि पत्रों में मौजूद त्रुटियों को सुधारने का अनुरोध किया गया है. वहीं गिरिडीह प्रखंड के माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों का जुलाई महीने का रुका हुआ वेतन तुरंत जारी करने की भी मांग की. संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि जिला शिक्षा पदाधिकारी ने आश्वासन दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है