Giridih News :पीएम श्री उवि जमडार में शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी

Giridih News :गावां प्रखंड स्थित पीएम श्री उच्च विद्यालय जमडार में शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन शुक्रवार को किया गया. अध्यक्षता संतोष मरांडी ने किया व संचालन शिक्षक सुदर्शन कुमार ने किया.

By PRADEEP KUMAR | September 12, 2025 11:59 PM

फोटो. कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावक व शिक्षक गावां. गावां प्रखंड स्थित पीएम श्री उच्च विद्यालय जमडार में शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन शुक्रवार को किया गया. अध्यक्षता संतोष मरांडी ने किया व संचालन शिक्षक सुदर्शन कुमार ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत द्वीप प्रज्वलन व मंगलाचरण से हुई. प्रधानाध्यापक अभय चतुर्वेदी ने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा वास्तविक अर्थ समझाया. उन्होंने अभिभावकों से हरसंभव सहयोग की अपील की. कार्यक्रम में बाल संसद के प्रधानमंत्री पूजा कुमारी, आर्य भारती, रुखसार परवीन, अंशु कुमारी, प्रीतम कुमार, शिवम कुमार, विवेक कुमार आदि के शैक्षिक प्रयास को सराहा गया. अभिभावक हीरालाल गुप्ता व अखिलेश मोदी ने विद्यालय के प्रति संतुष्टि जतायी और विद्यालय परिवार को सफल संचालन के लिए धन्यवाद दिया. मुखिया प्रतिनिधि संतोष मरांडी ने हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. मौके पर शिक्षक अजय कुमार, सुबोध कुमार, राजेश कुमार, देवेंद्र सिंह, रामलखन कुमार, मो मिसाइल, मो महफूज, दीपचंद महतो, हरिशंकर, कवि कुमार के अलावा सुरेश मोदी, उपदेश कुमार, पुष्पा देवी, नजमा खातून आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है