Giridih News :ज्ञान ऐसी शक्ति, जिससे जीवन के हर अंधेरे को किया जा सकता है दूर
Giridih News :स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर जिले में जगह-जगह कार्यक्रम हुए. लोगों ने स्वामीजी को श्रद्धांजलि देते हुए उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. रक्तदान समेत खेलकूद प्रतियोगिता हुई.
सदर प्रखंड के महेशलुंडी पंचायत स्थित नि:शुल्क शिक्षा केंद्र में प्रेरणादायक कार्यक्रम हुआ. इसमें नि:शुल्क शिक्षा केंद्र के बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लेकर महान समाज सुधारक स्वामी विवेकानंद को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. बच्चों ने उनकी जीवन पर प्रकाश डाला और उनके मार्गों पर चलने का संकल्प लिया. अध्यक्षता गिरिडीह मानव सेवा संस्थान फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रकाश श्रीवास्तव ने की. कार्यक्रम नेहरू युवा केंद्र व गिरिडीह मानव सेवा संस्थान फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में किया गया. मुखिया शिवनाथ साव एवं मुफस्सिल थाना के एसआई गौतम कुमार ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. मुखिया श्री साव ने कहा कि ज्ञान ही वह शक्ति है जिससे जीवन के हर अंधेरे को दूर किया जा सकता है. उन्होंने बच्चों को कड़ी मेहनत करने और भविष्य में देश का आदर्श नागरिक बनने के लिए निरंतर आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित किया. कार्यक्रम में केंद्र के सभी शिक्षकों ने अपनी सहभागिता निभायी. बच्चों के बीत पठन सामग्री का वितरण किया गया. मौके पर अमित कुमार, उप मुखिया रमेश कंधवे, बासुदेव दास, पवन कुमार आदि मौजूद थे.
विवेकानंद जयंती पर भाषण व निबंध प्रतियोगिता
झारखंड कॉलेज में स्वामी विवेकानंद की जयंती सह युवा दिवस के पर कार्यक्रम हुआ. अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुजीत कुमार माथुर ने की. विद्यार्थियों के बीच स्वामी विवेकानंद व स्वदेशी वस्तु, विकसित भारत विषय पर भाषण व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्राचार्य ने कहा कि स्वामी विवेकानंद एक महामानव थे, जिन्होंने भारतवर्ष को आध्यात्मिक एवं वैचारिक दृष्टि से संपूर्ण विश्व में एक अलग पहचान दिलायी. परीक्षा नियंत्रक डॉ बद्री नारायण प्रसाद, प्रो घनश्याम यादव, एनएसएस ऑफिसर प्रो मनोज सिंह, प्रो शंकर ठाकुर व आइक्यूएसी के कोऑर्डिनेटर प्रो राजेश प्रसाद ने भी अपने विचार रखे. संचालन प्रो मनोज सिंह ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
