Giridih News: फर्जी था सूर्या हांसदा का एनकाउंटर : चंपाई सोरेन

Giridih News: चंपाई सोरेन रविवार को रांची से गोड्डा जाने के क्रम में बेंगाबाद में पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सूर्या हांसदा का फर्जी एनकांउटर किया गया है.

By MAYANK TIWARI | August 25, 2025 11:28 PM

पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने कहा है कि राज्य सरकार की गलत नीतियों का विरोध करने वाले को अपराधी बताकर उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है. राज्य सरकार आदिवासी मूलवासी का हितैषी नहीं, बल्कि विरोधी है. सरकार अबुआ नहीं, बल्कि अबुआ लोगों को उनके हक और अधिकार से वंचित कर रही है. वे रविवार को रांची से गोड्डा जाने के क्रम में बेंगाबाद में पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सूर्या हांसदा का फर्जी एनकांउटर किया गया है. हेमंत सरकार को इसका जवाब देना होगा और उसकी कीमत भी अदा करनी होगी. कहा वे गोड्डा जा रहे हैं जहां पीड़ित परिवार से मिलेंगे. कहा सूर्या हांसदा कोई अपराधी नहीं था. बल्कि सरकार के गलत नीतियों, अनलीगल तरीके से चल रहे माईंस का विरोध करते थे. आदिवासी समाज के उपर हो रहे अत्याचार, उजड़ते अस्तित्व, अस्मिता के खिलाफ आंदोलन करते थे. उनकी बढ़ रही लोकप्रियता से घबराकर उन्हें जान से मरवाने की साजिश राज्य सरकार ने रची. कहा उनके उपर कोई आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं था. 14 केस में तो बरी भी हो चुके थे.

सरकार में शामिल दल आदिवासी विरोधी

उन्होंने कहा रांची के नगरी की उपजाऊ जमीन तब से आदिवासियों के पास है, जब सरकार में शामिल दल के नेताओं का जन्म भी नहीं हुआ था. अब सरकार उन्हें जबरन आदिवासियों से छीनना चाहती है. रिम्स टू के नाम अधिग्रहण की बात सामने आई तो वहां के 95 प्रतिशत लोगों ने कड़ा विरोध किया. विश्व आदिवासी दिवस के दिन उन्होंने घोषणा की थी कि दम है तो सरकार उस जमीन को छीनकर दिखाये. कहा जेएमएम, कांग्रेस और राजद जबरन आदिवासी को विस्थापित करने की चाल चल रही है. यह सरकार अबुआ सरकार नहीं है, अबुआ बोलने वाले को विस्थापित कर रहे हैं. छह साल में आदिवासी मूलवासी के लिए कोई काम नहीं किया. कहा कि आगे इस तरह का आंदोलन राज्यभर में होगा. इस दौरान भाजपा नेता रंजीत मरांडी, सुशील हांसदा, प्रवीण हेम्ब्रम भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है