Giridih News :सुइयाडीह 55 वर्षों से हो रही पूजा

Giridih News :बिरनी प्रखंड की पेशम पंचायत के सुइयाडीह में 55 वर्षो से प्रतिमा स्थापित कर चैती दुर्गा पूजा हो रही है. यहां वैष्णव रीति मां की पूजा होती है. वहीं, विजयादशमी के दिन मेला लगता है.

By PRADEEP KUMAR | April 3, 2025 11:40 PM

बिरनी प्रखंड की पेशम पंचायत के सुइयाडीह में 55 वर्षो से प्रतिमा स्थापित कर चैती दुर्गा पूजा हो रही है. यहां वैष्णव रीति मां की पूजा होती है. वहीं, विजयादशमी के दिन मेला लगता है. मेला में चार पंचायत गादी, चोंगाखार, पेशम व पडरमनियां के लाग पहुंचते हैं. पूर्व मुखिया सुइयाडीह निवासी टूपलाल वर्मा ने बताया कि लगभग 55 वर्ष पूर्व बंधु महतो को इस संबंध में स्वप्न आया था. बंधु महतो ने यह बात हमारे पिताजी पूर्व मुखिया भीखन महतो को बतायी. उन्होंने मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित करने की बात कही. इसके बाद उनके पिताजी ने रघु महतो, बंधु महतो व सेवानिवृत्त शिक्षक बद्री महतो के साथ मिलकर पहले वर्ष झोपड़ी में मां की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की. उसके बाद उन्हीं चारों के परिवार के सहयोग से एक मंदिर बनाकर 55 वर्षों से पूजा की जा रही है. विजयादशमी के दिन मेले में हजारों लोगों की भीड़ जुटती है. बगल गांव पेशम के ब्राह्मण अलग अलग वर्ष पूजा करवाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है