Giridih news: तेज आंधी से पेड़ की टहनी गिरी व मंडप का मुंडेर क्षतिग्रस्त
Giridih news: Giridih news: तेज बारिश के साथ आंधी ने लाइट्स व साज सज्जा को भी प्रभावित किया है. इससे बनियाडीह सेंट्रल दुर्गापूजा समिति के पदाधिकारियों को परेशानी झेलनी पड़ी है.
गिरिडीह. शुक्रवार की दोपहर तेज आंधी-बारिश के कारण कुछेक पूजा पंडाल क्षतिग्रस्त हो गये हैं. बनियाडीह दुर्गामंडप का मुंडेर क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं पंडाल को भी नुकसान पहुंचा है. वहीं मेला के लिए निर्माणाधीन दुकान को भी नुकसान पहुंचा है. अचानक तेज बारिश के साथ आंधी ने लाइट्स व साज सज्जा को भी प्रभावित किया है. इससे बनियाडीह सेंट्रल दुर्गापूजा समिति के पदाधिकारियों को परेशानी झेलनी पड़ी है.
समिति के उपाध्यक्ष ने बुलायी बैठक
समिति के उपाध्यक्ष दिनेश यादव ने तुरंत एक बैठक बुलायी और नुकसान का आकलन करते हुए समिति के तमाम सदस्यों के साथ इसे दुरुस्त कराने में जुट गये हैं. इसी तरह पपरवाटांड़ में भी मेला के लिए निर्माणाधीन दुकानों को नुकसान पहुंचा है. इसे भी दुरुस्त कराने का काम शुरू कर दिया गया है. इधर, आंधी की वजह से अकदोनी में एक विशाल पेड़ की टहनी सड़क पर गिर गयी. इससे एक व्यक्ति को चोटें आयी हैं. विदित हो कि शुक्रवार को दो बजे दोपहर तक मौसम साफ था. अचानक आसमान में काले-काले बादल छाने लगे और तेज बारिश होने लगी. बारिश के साथ आंधी भी चली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
