Giridih News : आंधी-पानी से गिरिडीह में तबाही, भारी नुकसान
Giridih News : दर्जनों स्थानों पर पोल-तार टूटे, तो कई घरों में छप्पर उड़े
Giridih News : गिरिडीह शहरी व ग्रामीण इलाकों में शनिवार की दोपहर करीब तीन बजे तेज आंधी-पानी ने काफी तबाही मचायी. इससे भारी नुकसान पहुंचा है. करीब एक से डेढ़ घंटे तक तेज आंधी व बारिश के चलते शहर के कई इलाकों में पेड़ टूटकर सड़कों और वाहनों पर गिर गये. रोड पर पेड़ गिरने से कई जगह आवागमन बाधित रहा. जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. दर्जनों स्थानों पर पोल-तार टूटने से बिजली गुल हो गयी है. आंधी के कारण कई घरों में छप्पर उड़ गये. जमुआ के सकरडीहा गांव में आम के पेड़ गिरने से पांच घर ध्वस्त हो गये. हालांकि बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया है. प्रचंड गर्मी से लोगों को राहत मिली है.
पेड़ गिरने से कई जगह रोड जाम, घंटों फंसे रहे वाहन
शहर के कोर्ट रोड, एसपी कोठी, पचंबा थाना, पपरवाटांड़ समेत विभिन्न स्थानों पर बड़े-बड़े पेड़ गिर गये. कोर्ट रोड पर एक विशाल पेड़ गिरने से रोड जाम हो गया. इससे वाहनों की लंबी कतार लग गयी. यातायात व्यवस्था चरमरा गयी. पेड़ गिरने से 11 वोल्ट का तार टूट कर गिर गया. एसपी कोठी के पास पेड़ गिरने से दीवार ढह गयी. इसके अलावा शहर के टावर चौक पर लगा एक होडिंग उड़ गया. सीसीटीवी कैमरा गिर कर क्षतिग्रस्त हो गया. न्यू सर्किट हाउस के पास कई पेड़ उखड़ गये. मुफस्सिल क्षेत्र के पपरवाटांड़ में एक मकान का छप्पर उड़ गया. बरमोरिया में आंधी से मन्नू साहू का मुर्गी शेड उड़ गया. फार्म में पानी भरने से 1500 सोनाली मुर्गे के बच्चे मर गये.
पचंबा में विशाल पेड़ गिरने से कार व आठ बाइक क्षतिग्रस्त
अचानक तेज आंधी-पानी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. सड़कों पर चल रहे वाहन चालक और राहगीर परेशान हो गये. कई लोग अपनी बाइक और अन्य वाहन सड़क किनारे खड़ा कर आसपास की दुकानों या अन्य सुरक्षित स्थानों पर चले गये. पचंबा थाना के पास जहां कुछ लोग अपनी बाइक को पेड़ के नीचे खड़ी कर बारिश से बच रहे थे. अचानक वह विशाल पेड़ बाइक और पास खड़ी एक स्विफ्ट कार के ऊपर गिर गया. इससे आठ बाइक व कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. इससे वहां अफरा-तफरी मच गयी. हालांकि, जानमाल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.
पोल-तार टूटने से कई इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप
तेज हवा के कारण पोल-तार टूटने से शहरी इलाके के अलावा आसपास के कई हिस्से में बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. बारिश के कारण शहर की नालियों का गंदा पानी सड़कों पर भर गया. इससे कई इलाकों में जल जमाव की स्थिति बन गयी. जल जमाव से लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. राहगीरों और वाहन चालकों को गुजरना मुश्किल हो गया है. हालांकि इस आंधी-तूफान से भीषण गर्मी और उमस से राहत मिली है, लेकिन इसके साथ हुए भारी नुकसान से लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
