Giridih News : कोलकाता से चुराये 10 लाख के गहने बेंगाबाद से बरामद, घरेलू नौकर गिरफ्तार
Giridih News : कोलकाता पुलिस का रनियाटांड़ में छापेमारी, बरामद गहने व आरोपी को ले गयी कोलकाता
Giridih News : कोलकाता के न्यू टाउन टैक्नोसिटी थाना क्षेत्र के सोनी मलहोत्रा के घर से करीब 10 लाख के गहने चोरी कर भागे घरेलू नौकर सागर दास को उसके घर बेंगाबाद के रनियाटांड़ से रविवार को कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कोलकाता पुलिस ने बेंगाबाद पुलिस के सहयोग से आरोपी के घर में छापेमारी कर चुराये गये गहने बरामद कर लिया है. कोलकाता पुलिस बरामद जेवरात व आरोपी सागर दास को अपने साथ कोलकाता ले जाने की तैयारी में जुट गयी है. इस संबंध में कोलकाता के टैक्नोसिटी थाना में कांड संख्या 84/25 के तहत मामला दर्ज किया गया था.
क्या है मामला
इस संबंध में कोलकाता के टैक्नोसिटी थाना के एसआइ मृत्युंजय मिस्त्री ने बताया कि बेंगाबाद की हरिला पंचायत के रनियाटांड़ गांव निवासी सागर दास कोलकाता में सोनी मलहोत्रा के घर में कई वर्षों से घरेलू नौकर के रूप में काम कर रहा था. लंबे समय से घर में काम करने से परिजनों का उस पर विश्वास जम गया. इसका लाभ उठाते हुए सागर दास कुछ दिन पूर्व सोनी मल्होत्रा के घर से 10 लाख के गहने चोरी कर अपने घर भाग गया. उसने चुराये गये गहनों को अपने घर में सुरक्षित रखने के बाद पुनः सोनी मलहोत्रा के घर पहुंचा. इधर, एक समारोह जाने के लिए सोनी के परिजन गहने निकालने पहुंचे, तो सभी गहने गायब थे. घर में गहने नहीं मिलने से परिजनों में हड़कंप मच गया.
कोलकाता के टैक्नोसिटी थाना में दर्ज किया गया है मामला
इस संबंध में सोनी की शिकायत पर टैक्नोसिटी थाना में मामला दर्ज किया गया. केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने नौकर सागर दास को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने गहने चुराने की बात कबूली. उसने पुलिस को बताया कि चुराये गये गहनों को अपने घर में रखा है. कोलकात पुलिस सागर दास को लेकर रविवार को बेंगाबाद उसके घर पहुंची. बेंगाबाद पुलिस की मदद से रनियाटांड़ में सागर के घर से चुराये गये गहनों को कोलकाता पुलिस ने बरामद किया. टीम में कांस्टेबल रंजीत कुमार मुर्मू और मंगलचंद किस्कू आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
