Giridih News: मंत्री आवास घेराव करने के निर्णय पर लगी प्रशासनिक रोक
Giridih News: स्थायीकरण और समान कार्य के लिए समान वेतन की मांग को लेकर झारखंड सहायक अध्यापक संघ की ओर से पांच नवंबर को नगर विकास व आवास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू के आवास उत्सव उपवन का घेराव किये जाने की घोषणा के बाद जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है. इसी कड़ी में सदर अनुमंडल दंडाधिकारी श्रीकांत यशवंत विस्पुते ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर निषेधाज्ञा लागू किए जाने की जानकारी दी.
एसडीएम ने बताया कि मंत्री आवास के 500 मीटर की परिधि में बीएनएसएस की धारा 163 के तहत 4 नवंबर से 6 नवंबर तक 72 घंटे के लिए सभा, जुलूस, धरना एवं ध्वनि विस्तारक यंत्र के प्रयोग पर प्रतिबंध रहेगा. उन्होंने कहा कि सहायक अध्यापक संघ की ओर से प्रशासन को घेराव कार्यक्रम के संबंध में किसी प्रकार की कोई आधिकारिक सूचना या अनुमति आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. ऐसे में बिना अनुमति के जुलूस, प्रदर्शन या भीड़ जुटाना कानून विरुद्ध माना जाएगा. एसडीएम श्री बिसपुते ने साफ शब्दों में कहा की यदि किसी ने आदेश का उल्लंघन किया, कानून-व्यवस्था भंग करने की कोशिश की या बिना अनुमति भीड़ जुटाई, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. बताया कि संवेदनशील स्थिति को देखते हुए पुलिस बल और अर्धसैनिक बल की तैनाती कर दी गई है. ड्यूटी पर रहने वाले जवानों को शस्त्र के साथ विधि-व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया गया है. प्रेस वार्ता में एसडीएम के अलावा सदर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
